मुरादाबाद : सड़कों की खोदाई, नाला निर्माण से बढ़ी मुसीबत
परेशानी : बुध बाजार और जीएमडी रोड पर आए दिन फट रही पानी की पाइप लाइन
आंबेडकर पार्क के पास सीवर लाइन का कार्य करते मजदूर।
मुरादाबाद,अमृत विचार। महानगर में सीवरेज पाइप लाइन डालने व स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत बिजली के तारों को भूमिगत करने के कार्य से नागरिकों की परेशानी बढ़ गई है। कहीं काम में जेसीबी से पेयजल पाइप लाइन फटने से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है तो पानी भरने से लोगों को तालाब जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। परेशान नागरिक पार्षदों को उलाहना दे रहे हैं।
सिविल लाइंस के आंबेडकर पार्क से होकर कलेक्ट्रेट को जाने वाली सड़क पर दो महीने से नाला निर्माण चल रहा है। नाले को खोदकर कई जगह छोड़ने से गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। इस रास्ते से मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और अन्य कई उच्चाधिकारी आवाजाही कर रहे हैं फिर भी काम में तेजी के लिए किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। रास्ता बंद होने से लोगों को लौटना पड़ रहा है। आशियाना और रामगंगा विहार कॉलोनी में भी सीवरेज पाइप लाइन डालने के कार्य से गड्ढों के बीच से लोगों को आना जाना पड़ रहा है कई जगह गहरे गड्ढे से हादसे का डर बना है।
पिछले दिनों महानगर के वार्ड 47 के अन्तर्गत बुध बाजार के आर्य समाज वाली स्कूल वाली में सीवरेज पाइप लाइन के कार्य के चलते खोदाई कर छोड़े गए गड्ढों में पानी भरने से हादसे की आशंका है। बुध बाजार क्षेत्र में पेयजल पाइप लाइन फटने से हजारों लीटर पानी की बर्बादी हुई। यह स्थिति कई अन्य मोहल्लों की भी है। सड़कों की खोदाई और नाला निर्माण कार्य से कारोबार प्रभावित होने से व्यापारियों में नाराजगी है।
जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह का कहना है कि काम में तेजी लाने और टूटी सड़कों के गड्ढे जल्द भरने का निर्देश दिया है। कार्यदायी संस्थाओं की लापरवाही पर सख्ती होगी। जनहित से खिलवाड़ करने वालों को बख्शेंगे नहीं।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच के लिए अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन