हरदोई का अनोखा मामला, शिवलिंग पर हाथ रखकर बोला शराबी- कसम खाता हूं, अब नहीं पियूंगा शराब, यह था प्रकरण...

हरदोई का अनोखा मामला, शिवलिंग पर हाथ रखकर बोला शराबी- कसम खाता हूं, अब नहीं पियूंगा शराब, यह था प्रकरण...

भरखनी, हरदोई। 'कसम खाते हैं कि अब कभी शराब को हाथ नहीं लगाएंगे' शराब के नशे में किसी को गाली-गलौज करते हुए लॉ एंड आर्डर को रेड जोन में पहुंचाने वालो सही रास्ते पर लाने और शराबखोरी बंद करने के लिए एसएचओ पचदेवरा विद्या सागर पाल ने अनोखा रास्ता निकाला है। शराब पीकर स्कूल के अंदर एक शिक्षक को गाली-गलौज करने वाले धर्मपाल सिंह को शिव मंदिर में शिवलिंग के ऊपर हाथ रख कर कसम दिलाई गई कि अब वो कभी भी शराब को हाथ नहीं लगाएगा।

एसएचओ की इस पहल को हर कोई सेल्यूट कर रहा है। दरअसल हुआ यूं कि पचदेवरा थाने के मैकपुर निवासी बसंत लाल शुक्ला पुत्र स्वामी दयाल शुक्ला स्कूल में शिक्षक है। उसी थाने के कुरारी निवासी धर्मपाल सिंह पुत्र सोनपाल सिंह शराब पी कर स्कूल पहुंचा और वहां शिक्षक बसंत लाल को गाली-गलौज किया। इस पर शिक्षक ने इसकी आनलाइन शिकायत कर दी। पुलिस मामले की छानबीन करने लगी।

उधर आपसी पंचायत में इस मामले को रखा गया। जहां विकास मिश्रा, देवेन्द्र यादव, राकेश कुमार, अरुण कुमार, अजय कुमार व नागेश्वर सिंह को गवाह बना कर शिक्षक बसंत लाल और धर्मपाल सिंह के बीच आपसी समझौता हो गया था। लेकिन जब एसएचओ पचदेवरा विद्या सागर पाल को इसका पता हुआ तो उन्होंने कहा कि ऐसे कोई समझौता नहीं माना जाएगा।

एसएचओ श्री पाल ने बसंत लाल शुक्ला और धर्मपाल सिंह को अपने पास बुलाया और धर्मपाल सिंह से कहा कि जब तक शिव मंदिर के शिवलिंग पर हाथ रख कर कसम नहीं खाएगा कि अब कभी भी शराब को हाथ नहीं लगाना है,तब तक समझौता नहीं माना जाएगा और पुलिस अपनी आगे की कार्रवाई ज़रूर करेगी।

इस पर धर्मपाल सिंह ने पुलिस के सामने शिवलिंग पर हाथ रख कर शराब छोड़ने की कसम ली, फिर एसएचओ ने उसे उसकी हरकत से बरी किया। उनकी इस अनोखी पहल को हर कोई सेल्यूट कर रहा है।

यह भी पढ़ें: BWF World Ranking 2023 : सात्विक-चिराग की जोड़ी ने रचा इतिहास, एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद बने विश्व रैंकिंग में नंबर-1