बरेली: पूछताछ के नाम पर थाने में बैठाया, रिश्वत लेने के बाद छोड़ा

बरेली, अमृत विचार। अधिकारियों की सख्ती के बाद भी पुलिस सुधरने का नाम नहीं ले रही है। भुता थाने की पुलिस पर भट्टा मालिक के दबाव में ठेकेदार को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है। पीड़ित ने बताया कि उसे एक मामले में चार दिन तक थाने में बैठाकर रखने के बाद पांच हजार रुपये …
बरेली, अमृत विचार। अधिकारियों की सख्ती के बाद भी पुलिस सुधरने का नाम नहीं ले रही है। भुता थाने की पुलिस पर भट्टा मालिक के दबाव में ठेकेदार को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है। पीड़ित ने बताया कि उसे एक मामले में चार दिन तक थाने में बैठाकर रखने के बाद पांच हजार रुपये देने के बाद छोड़ा गया। यही नहीं पुलिस ने ठेकेदार का मोबाइल भी वापस नहीं किया और 50 हजार रुपये की और डिमांड कर रहे हैं।
शिकायत पुलिस अधिकारियों से की गई, इस संबंध में ट्वीट भी किया गया। जिसके बाद मामले की जांच सीओ फरीदपुर को सौंप दी गई है, सीओ की जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।
कल्याणपुर निवासी नसरुद्दीन ने शिकायत की कि अक्टूबर 2019 में वह ईट भट्टे पर ईटों की पथाई के लिए 70 से 80 मजदूर लेकर गया था। मिट्टी की खुदाई के दौरान बिजली की तीन खंबे क्षतिग्रस्त हो गए जिसके चलते खुदाई का काम रोक दिया गया था।
खंभे ठीक होने में 3 महीने का समय लगा, इस दौरान मजदूरों ने मजदूरी मांगी तो भट्टा मालिक के द्वारा 7 लाख रुपए मजदूरों को वितरित कर दिए गए।
काम न होने की वजह से मजदूर अपनी मजदूरी लेकर चले गए। भट्टा मालिक उनसे वापस रुपए मांग रहा है। इसी को लेकर भुता पुलिस उनके परिवार को 15 दिन से परेशान कर रही है।
4 दिन पहले पुलिस उनके पिता और भाई को पकड़कर थाने ले गई। पुलिस ने उनके पिता को छोड़ने के लिए पांच हजार रुपये भी लिए इसके अलावा उनके पिता के पास मौजूद मोबाइल भी रख लिया जो अभी भी थाने में है।