पीलीभीत: साहब...कोचिंग गई बिटिया को ले गया युवक, बीसलपुर में हो रहा धर्मांतरण..अभी भी बरामद नहीं!

पीलीभीत: साहब...कोचिंग गई बिटिया को ले गया युवक, बीसलपुर में हो रहा धर्मांतरण..अभी भी बरामद नहीं!

पीलीभीत, अमृत विचार। घर से कोचिंग पढ़ने के लिए निकली छात्रा रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। परिवार वालों ने तलाश की तो पता  चला कि बीसलपुर का दूसरे समुदाय का एक युवक उसे बहला फुसलाकर ले गया है और जबरन धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की जा रही है।पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

सुनगढ़ी क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह किराए के मकान रहती है।उसकी सत्रह वर्षीय पुत्री 29 सितंबर की शाम पांच बजे कोचिंग पढ़ने के लिए गई थी। इसके बाद से बेटी का कुछ पता नहीं चल सका है। देर शाम तक पुत्री के वापस न आने पर तलाश की गई।

इस दौरान पता चला कि बीसलपुर के मोहल्ला ग्यासपुर निवासी अमान खान उर्फ रिजवान  बेटी को फुसलाकर ले गया है। आरोप लगाया कि बेटी को जबरन बंधक बनाकर धर्म परिवर्तन करा रहा है।  पुलिस दो समुदायों से जुड़ा मामला सामने आने पर कार्रवाई में जुट गई है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: व्यापार मंडल महामंत्री के मकान में घुसे संदिग्ध, तीन को पकड़ा, दो भागे...लूट का इरादा तो नहीं!

ताजा समाचार