बरेली: 14 बीघा में बन रही अवैध कॉलोनियों को बीडीए ने किया ध्वस्त

बरेली, अमृत विचार। बीडीए ने बिथरी चैनपुर में 14 बीघा क्षेत्र में बन रहीं अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। इन काॅलोनियों का लेआउट पास नहीं कराया गया था।
बीडीए के सहायक अभियंता हरीश कुमार, अवर अभियंता रमन कुमार अग्रवाल, सुनील गुप्ता एवं प्रवर्तन टीम ने शनिवार को अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान रजऊ परसपुर में कमल मिश्रा और लाला राम यादव आठ बीघा में अवैध रूप से कॉलोनी का निर्माण और विकास कार्य कराया जा रहा था।
साथ ही भूखंडों का चिह्नांकन, साइट ऑफिस एवं सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा था। बीडीए टीम ने इसे ध्वस्त कर दिया। इसी क्षेत्र में मनोज कुमार लगभग छह बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से कालोनी का निर्माण और विकास कार्य करते हुए भूखंडों का चिह्नांकन, चारदीवारी और नाली का निर्माण किया जा रहा था। बीडीए ने लोगों को सचेत किया संपत्ति खरीदते समय विक्रेता से मानचित्र स्वीकृति संबंधी अभिलेख जरूर देख लें कि संपत्ति बीडीए से स्वीकृत है कि नहीं।
ये भी पढे़ं- बरेली: चौकी के पास तीन युवकों ने ई-रिक्शा चालक को धुना, भीड़ ने एक को पकड़कर जमकर पीटा