बरेली: चौकी के पास तीन युवकों ने ई-रिक्शा चालक को धुना, भीड़ ने एक को पकड़कर जमकर पीटा

बरेली, अमृत विचार। सेटेलाइट चौकी से कुछ ही दूरी पर एक होटल के पास तीन युवकों ने ई-रिक्शा चालक को बुरी तरह पिटाई लगा दी। इस दौरान वहां खड़ी भीड़ ने देखा कि तीन युवक ई-रिक्शा चालक को पीट रहे हैं तो तीनों को दौड़ा लिया। पब्लिक को आता देखा दो युवक मौका पाकर फरार हो गए। एक युवक को पकड़ने के बाद पब्लिक ने जमकर धुनाई लगा दी और पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान सेटेलाइट बस अड्डे के पास काफी अफरा तफरी का माहौल रहा। काफी देर तक हंगामा होता रहा।
नहीं पहुंची पुलिस
जिस समय सेटेलाइट बस अड्डे के पास पब्लिक युवक को धुन रही थी, उसको पीटने के साथ ही उसका मोबाइल तोड़ दिया, वहां काफी अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। पन्द्रह से बीस मिनट तक हंगामा हुआ, लेकिन पुलिस वहां नहीं पहुंची। वहां खड़े कुछ लोगों ने पब्लिक को समझाया कि अगर इस युवक को ज्यादा मारोगे तो यह मर भी सकता है, इसे पुलिस के हवाले कर दो। तब जाकर लोग उस युवक को पुलिस के पास ले गए।
यह भी पढ़ें- बरेली: वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ जल्द वंदे मेट्रो की भी होगी शुरुआत