अयोध्या: नंदीग्राम में सड़क बनी श्रद्धालुओं की ठौर, प्रशासन ने नहीं किए इंतजाम 

अयोध्या: नंदीग्राम में सड़क बनी श्रद्धालुओं की ठौर, प्रशासन ने नहीं किए इंतजाम 

पूराबाजार, अयोध्या। विकास के तमाम दावों और योजनाओं के बाद भी भरतकुंड नंदीग्राम तपोस्थली पर सुविधाएं नदारद हैं। पिंडदान के लिए यहां दूर दूर से पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए ठौर की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जिसके पिंडदान के लिए पहुंचे लोगों को सड़क और अन्यत्र विश्राम के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

भरत की पावन तपोवनस्थली नंदीग्राम भरतकुंड पर इन दिनों पितृ पक्ष में पिंडदान के लिए रोज हजारो की संख्या में यात्रियों का आना लगा हुआ है। देशभर से यात्री अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति व मोक्ष के लिए बोधगया जाने से पहले पिंडदान के लिए भरतकुंड नंदीग्राम पर आते हैं।

इसके बाद भी अभी तक प्रशासन की कोई व्यवस्था इन यात्रियों के लिए नहीं की गई है। मजबूरन यात्रियों को सड़कों पर ही रैन बसेरे बनाकर रहना पड़ रहा है। हनुमान मंदिर मिलन के महंत अरविंद तिवारी ने शनिवार को बताया कि नंदीग्राम पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन को यहां शुद्ध पेयजल, शौचालय व रैन बसेरे की व्यवस्था करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि यह जिम्मेदारी प्रशासन की है लेकिन अभी तक कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: अमेठी में हत्या के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या था मामला...