नैनीताल: आपदा से ध्वस्त लाइफ लाइन पर गुणवत्ताविहीन कार्यों की मार

नैनीताल: आपदा से ध्वस्त लाइफ लाइन पर गुणवत्ताविहीन कार्यों की मार

गरमपानी, अमृत विचार। आपदा में ध्वस्त महत्वपूर्ण अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर  निर्माण कार्यों की आड़ में खुलेआम गुणवत्ता से खिलवाड़ किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने महत्वपूर्ण हाइवे पर गुणवत्ताविहीन कार्यों को जनहित से खिलवाड़ करार दिया है। मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है। एनएच के सहायक अभियंता के अनुसार मानक से उलट कार्यों को ध्वस्त किया जाएगा। गुणवत्ता से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा।
 
कुमाऊं की लाइफ लाइन अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे आपदा की मार से कराह रहा है। जगह जगह बदहाल हालत में पहुंच चुके हाइवे को दुरुस्त करने के लिए सड़क व भूतल मंत्रालय भारत सरकार ने ज्योलिकोट से काकड़ीघाट क्षेत्र तक हाइवे की मरम्मत को लगभग 39 करोड़ रुपये का बजट एनएच प्रशासन को उपलब्ध कराया है। बजट मिलने के बाद कार्यदाई संस्था ने हाइवे पर कुछ जगह कार्य शुरु ही किया था की गुणवत्ता पर सवाल खड़े होने लगे हैं।
 
हाइवे पर रातीघाट क्षेत्र में ध्वस्त हाइवे की मरम्मत में धड़ल्ले से नियमों की धज्जियां उडा़ कार्य किया जा रहा है। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष विरेंद्र सिंह बिष्ट ने आरोप लगाया है की निर्माण कार्यों की आड़ में बजट ठिकाने लगाने का कार्य शुरु कर दिया गया है। रातीघाट क्षेत्र किए जा रहे ब्लाक निर्माण में मानक के उलट धड़ल्ले से बड़े बड़े पत्थर भरे जा रहे हैं।
 
व्यापारी नेता ने विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर मामले में जांच की मांग उठाई है। गुणवत्ताविहीन कार्यों को जनहित से खिलवाड़ करार दिया है। दो टूक कहा की यदि मनमाना रवैया अपनाया गया तो फिर व्यापारियों को साथ लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। इधर एनएच के सहायक अभियंता रमेश ने चंद्र पांडे के अनुसार मानक से उलट कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दावा किया की गुणवत्ताविहीन कार्य को ध्वस्त किया जाएगा।