फिलिस्तीनी उग्रवादियों ने इजराइल में दागे दर्जनों रॉकेट, देशभर में सुनाई दिए सायरन.... युद्ध की घोषणा
यरुशलम। गाजा पट्टी में सक्रिय फिलिस्तीनी उग्रवादियों ने शनिवार तड़के इजराइल की ओर दर्जनों रॉकेट दागे, जिससे देशभर में हवाई हमले के प्रति अलर्ट करने वाले सायरन बज उठे। उग्रवादियों द्वारा रॉकेट दागे जाने के बाद एक बार जंग के आसार बनते दिखाई दे रहे हैं। इजरायल विरोधी आतंकी संगठन हमास ने दावा किया है कि रॉकेट हमले के बीच उन्होंने इजराइल के पांच IDF जवानों को भी किडनैप कर लिया है। इस हमले के बाद इजरायल ने युद्ध की घोषणा कर दी है। इजरायल सरकार ने अपने नागरिकों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है।
इजराइल के रक्षा मंत्री ने कहा कि हमास ने इजराइल के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है, इसमें इजराइल की जीत होगी
Gunfire heard as Gaza gunmen infiltrate Israeli territory
— RT (@RT_com) October 7, 2023
READ MORE: https://t.co/fWLPAP4KAN pic.twitter.com/Qd3myAihFl
गाजा पट्टी के आकाश में इजराइल की तरफ दागे जाने वाले रॉकेट की आवाजें गूंजी, जबकि इजराइल में हवाई हमले के प्रति अलर्ट करने वाले सायरन की ध्वनि लगभग 70 किलोमीटर दूर उत्तर में देश की आर्थिक एवं सांस्कृतिक राजधानी तेल अवीव में भी सुनाई दी। इजराइल की 'मैगन डेविड एडोम' बचाव एजेंसी ने बताया कि दक्षिणी इजराइल में एक इमारत से रॉकेट टकराने से 70 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। एजेंसी के मुताबिक, इसके अलावा रॉकेट के छर्रे से 20 वर्षीय युवक को हल्की-फुल्की चोट आई है। इजराइल की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
Air-raid sirens sound, explosions heard as Hamas launches rocket barrage at Israel
— RT (@RT_com) October 7, 2023
DETAILS: https://t.co/fWLPAP4KAN pic.twitter.com/ed7m9g8Lmp
हालांकि, इजराइली सेना रॉकेट दागे जाने के जवाब में आमतौर पर हवाई हमले करती है, जिसकी वजह से जंग के खतरे के आसार दिखाई दे रहे हैं। रॉकेट दागने की जिम्मेदारी फिलहाल किसी ने भी नहीं ली है, लेकिन इजराइल हमास उग्रवादी समूह को इस तरह के हमलों को अंजाम देने के लिए जिम्मेदार ठहराता है।
ये भी पढे़ं : सामाजिक विज्ञान के नए पाठ्यक्रम में सिख धर्म को शामिल करेगा कनेक्टिकट