काशीपुर: टोल प्लाजा कर्मी के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा
काशीपुर, अमृत विचार। जसपुर रोड स्थित एक टोल प्लाजा के वरिष्ठ अधिकारी पर ग्रामीणों ने महिलाओं के विषय में अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। साथ ही कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस चौकी प्रभारी को तहरीर भी सौंपी है।
पुलिस को दी तहरीर में ग्राम हल्दुआ साहू ग्रामीणों व टोल प्लाजा पर कार्यरत एक कर्मी ने अपने एक वरिष्ठ अधिकारी पर एक महिला की मांग करने और मांग पूरी नहीं करने पर घर में घुसकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
जिसका पता चलने पर ग्रामीणों ने कर्मी के साथ मिलकर संबंधित पुलिस चौकी में अधिकारी के खिलाफ शिकायत की और कार्रवाई की मांग की है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शिवराजपुर पट्टी चौकी प्रभारी कैलाश ने बताया कि मामले में कर्मी व ग्रामीणों ने शिकायत की है। जिसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।