Elon Musk पर Twitter अधिग्रहण जांच में गवाही देने का दबाव, एसईसी ने लगाई अर्जी

वाशिंगटन। अमेरिकी शेयर बाजार विनियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) ने कहा कि उसने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) के अधिग्रहण से जुड़ी जांच के मामले में उद्यमी एलन मस्क को गवाही के लिए निर्देश दिए जाने की अदालत में एक प्रार्थनापत्र दायर किया है।
एसईसी ने गुरुवार को बयान में कहा कि उसने अदालत में गुहार लगायी है कि मस्क को जांच के सिलसिले में हाजिर होने के लिए निर्देश दिया जाए। मस्क के खिलाफ ट्विटर के सौदे में शेयर बाजार के नियमों का उल्लंघन किए जाने के संदेह में जांच चल रही है। मस्क की कंपनी ने 2022 में ट्विटर को खरीदने की घोषणा की थी। एसईसी के बयान के अनुसार वह विधिपूर्वक जांच के लिए मस्क से और भी जानकारी हासिल करना चाहता है।
उनके खिलाफ शिकाय़त है कि उन्होंने ट्विटर के अधिग्रहण के बारे में शेयरधारकों को नियमतः पूरी सूचना नहीं दी थी। मस्क के खिलाफ अप्रैल 2022 में मैनहट्टन की अदालत में शिकायत दायर की गयी थी कि उन्होंने एक्स (ट्विटर) में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के बारे में सूचना सार्वजनिक नहीं की थी।
ये भी पढ़ें:- Ukraine Russia War: यूक्रेन के खारकीव में रूस ने किए मिसाइल हमले, 10 साल के बच्चे की मौत... सबसे घातक हमलों में से एक