Asian Games 2023 : कुश्ती में बजरंग पुन‍िया का गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूटा, अब 'कांस्य पदक' के ल‍िए खेलेंगे

Asian Games  2023 : कुश्ती में बजरंग पुन‍िया का गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूटा, अब  'कांस्य पदक' के ल‍िए खेलेंगे

हांगझोऊ। टोक्यो 2020 ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा क्वार्टर फाइनल में पूर्व विश्व चैंपियन ईरान के पहलवान अमजद खलीली रहमान (AMOUZADKHALILI Rahman) से 1-8 से हार गए हैं। वह अब कांस्य पदक के ल‍िए खेलेंगे। 

वहीं एक अन्य मुकाबले में भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा क्वार्टरफाइनल में ईरान के इब्राहिम खारी को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 20 वर्षीय अमन शुरुआत में में 1-8 से पीछे रहे लेकिन दूसरे राउंड में उन्होंने लगातार 18 अंक लेकर मुकाबले को 19-8 से जीत लिया।

अमन सहरावत आज सेमीफाइनल में विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता जापानी पहलवान तोशीहिरो हसेगावा से भिड़ेंगे। इस तरह वह एक जीत के साथ स्वर्ण पदक मुकाबले में हिस्सा लेंगे, जबकि एक हार के बाद उन्हें कांस्य पदक के लिए मुकाबला करना पड़ेगा। दूसरी ओर, महिलाओं की फ्रीस्टाइल 68 किग्रा क्वार्टरफाइनल में राधिका एशियाई चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता मंगोलियाई पहलवान डेलगेरमा एनखसाईखान से 10-5 से हार गईं।

ये भी पढे़ं : IND Vs BAN Asian Games 2023 : क्रिकेट में भी 'गोल्ड' पक्का! भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को नौ विकेट से हराया