हल्द्वानी: Video - यहां हर मोड़ पर यमराज, नारायण आंखे मूंदे...पर हे पार्थ! तुम्हें अपनी आंखे खुली रखनी होंगी

हल्द्वानी: Video - यहां हर मोड़ पर यमराज, नारायण आंखे मूंदे...पर हे पार्थ! तुम्हें अपनी आंखे खुली रखनी होंगी

हल्द्वानी, भूपेश कन्नौजिया, अमृत विचार।  ये है कुमाऊं का प्रवेश द्वार हल्द्वानी.. यहां हर मोड़ पर जिंदगी एक जंग है और जो जंग जीत गया वो सिकंदर है...यहां शाम को अपने घर सकुशल पहुंचना आपको खतरों का खिलाड़ी होने का एहसास दिलाता है। सुबह घर से मां-पत्नी तिलक कर पति-बेटा-बेटी को घर से भेजती है और कहती है दीघार्यु भव:...

यहां आम आदमी के लिए सड़क के गड्ढे और आवारा जानवर खर-दूषण की तरह हैं। जिसकी दशा खराब उसका मिलन परमात्मा से कोई नहीं रोक सकता। कार्ल सर्प योग एक बार को हवन-पूजन करवाकर आपकी राशि से बाहर भगाया जा सकता है पर सड़क पर घूमते महाकाल की सवारी कब आपकी फोटो पर माला डलवा दे कुछ कहा नहीं जा सकता।

 हमारा प्रशासन और नगर निगम भगवान नारायण की तरह शेषनाग पर बैठ अभी निद्रा में हैं, न जाने कब उनकी तंद्रा टूटेगी। यहां दैत्य रूपी सड़कें और मवेशी बांहे फैलाए मौत के आगोश में आम आदमी को समेटने को तैयार खड़े हैं पर न जाने कौन-से पूजे विधान से उनकी कुंभकर्णीय नींद भंग होगी।

ये जो चल चित्र आप देख रहे हैं ऐसे मंजर रोजाना मुख्य हाई वे पर देखने को मिल जाते हैं आज तो इन स्कूटी सवारों को इनके कर्मों और पितृों ने बचा लिया पर ऐसा चमत्कारी भाग्य आपका भी हो कुछ कहा नहीं जा सकता..ज्योतिषाचार्य से मिलकर कोई नग धारण कर लें या हवन-पूजन करवा लें...और कुछ नहीं तो बीमा जरुर करवा लें अपना और अपने वाहन का क्योंकि प्रशासनिक अमले के पास लग्जरी कार की सेवा उपलब्ध है उन्हें इस दर्द का कोई एहसास नहीं..

देखें वीडियो किस तरह स्कूटी चालक का आज मौत से साक्षात्कार होते-होते बचा...

ताजा समाचार