रुद्रप्रयाग: केदारनाथ आने वाले भक्त अब नहीं कर पाएंगे गर्भगृह के दर्शन, भक्तों में रोष

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ आने वाले भक्त अब नहीं कर पाएंगे गर्भगृह के दर्शन, भक्तों में रोष

रुद्रप्रयाग, अमृत विचार। केदारनाथ धाम में बढ़ती भीड़ को देखकर गर्भगृह के दर्शन बंद हो गए हैं। अब सभा मंडप से ही दर्शन कराए जा रहे हैं। गर्भ गृह के दर्शन बंद होने पर तीर्थ पुरोहित समाज ने आपत्ति जताई है। इन दिनों श्राद्ध पक्ष चल रहा है। प्रत्येक दिन 18 से बीस हजार तीर्थ यात्री केदार बाबा के दरबार में पहुंच रहे हैं, लेकिन भक्तों को दूर से ही दर्शन कराये जा रहे हैं। कुछ दिनों पहले तक भीड़ कम थी तो भक्तों को मंदिर के गर्भ गृह में जाने दिया जा रहा था।

चारधाम महापंचायत के उपाध्यक्ष और केदारनाथ के तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी का कहना है कि श्राद्ध पक्ष में यहां की पूजा का विशेष महत्व है। भक्तों को मंदिर के गर्भ गृह में न भेजा जाना यहां की परंपरा के खिलाफ है। भीड़ जितनी भी हो, भक्तों को मंदिर के अंदर भेजा जाना चाहिए। वीआईपी को तो मंदिर के गर्भ गृह में भेजा जा रहा है, लेकिन जो यात्री रात दो बजे से लाइन में लगे हैं, उन्हे अंदर नहीं भेजा जाता है। उन्होंने कहा भगवान के लिए भक्त एक समान हैं। सबको एक जैसे दर्शन होने चाहिए।

ताजा समाचार

पुलिस ने छठे आरोपी को किया गिरफ्तार: फतेहपुर में तीन लोगों की गोली मारकर की थी नृशंस हत्या...दहल गया था इलाका
लंबी दूरी की 10 ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन की मिलेगी सुविधा; इन ट्रेनों का Kanpur सेंट्रल स्टेशन और गोविंदपुरी में पांच मिनट का होगा ठहराव 
Bareilly News: बरेली के मेयर को सामूहिक दुष्कर्म में फंसाने को महिला का खतरनाक प्लान
कानपुर में बातचीत के लिए बुलाकर तमंचे की बट-डंडों से पीटा: पुलिस ने FIR दर्ज कर शुरू की जांच
यूक्रेन में अमेरिका की राजदूत ब्रिजेट ब्रिंक ने पद छोड़ने का लिया निर्णय, जो बाइडेन ने किया था नामित 
Kanpur News; कॉमर्शियल रन के लिए पनकी प्लांट को सर्टिफिकेट: 660 मेगावाट की क्षमता का ट्रायल रहा सफल