रायबरेली: एनटीपीसी यूनिट के पीए फैन में खराबी, उत्पादन ठप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

ऊंचाहार/रायबरेली, अमृत विचार। एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में 210 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट संख्या तीन के पीए फैन में अचानक खराबी आ गई। जिससे इस यूनिट को बंद करना पड़ा है। यूनिट बंद होने के बाद मरम्मत का काम शुरू किया गया है। यह खराबी गुरुवार की रात करीब 11 बजे आई है। 

ज्ञात हो कि किसी भी थर्मल प्लांट में पीए फैन को प्राथमिक वायु पंखा भी कहा जाता है। यह एक प्रकार का पंखा है, जो बॉयलर में कोयले को पल्वराइजर से भट्ठी तक ले जाने के लिए हवा की आपूर्ति करता है। इसमें खराबी के कारण थर्मल पावर प्लांट में पीए फैन बंद होने से बॉयलर में ईंधन दहन के लिए आवश्यक हवा की आपूर्ति बाधित हो गई। जिससे  बॉयलर में दहन प्रक्रिया  प्रभावित हुई। इसीलिए रात करीब 11 बजे यूनिट को बंद करना पड़ा।

यूनिट बंद होने के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने तकनीकी जानकारों की मरम्मत टीम को मौके पर बुलाया और मरम्मत का काम शुरू हुआ है। एनटीपीसी के अधिकारियों का कहना है कि यूनिट की खराबी को ठीक किया जा रहा है। जल्द ही इसे चालू कर दिया जाएगा। एनटीपीसी के जनसंपर्क अधिकारी ऋषभ शर्मा से संपर्क किया गया तो बताया गया कि वह विभागीय मीटिंग में व्यस्त है।

संबंधित समाचार