करण जौहर ने की कॉफी विद करण सीजन 08 की अनाउंसमेंट, शेयर किया वीडियो
मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर अपने फेमस चैट शो कॉफी विद करण के नए सीजन की अनाउंसमेंट कर दी है। करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर कॉफी विद करण सीजन 08 की अनाउंसमेंट की।
https://www.instagram.com/p/Cx9xL0CIgMY/
वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, पता चला, मेरी अपनी अंतरात्मा भी मुझे ट्रोल करना चाहती है। लेकिन वह क्या सोचता है, इस पर ध्यान न दें, मैं अभी भी सीजन 8 बना रहा हूं। करण वीडियो में अपनी अंतरात्मा से बात करे रहे हैं। करण की अंतरात्मा उन्हें उन सब बातों के लिए ट्रोल करती है जिसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर भी ट्रोल किया जाता है।
आत्मा कहती है की पिछला सीजन काफी ठंडा था। इसी के साथ बता रहा है की शो में बदलाव लाने की जरूरत है। फिर करण कहते है की वह इस नए सीजन में शादीशुदा कपल्स को बुलाएंगे या फिर इस बार क्रिकेटर्स को शो में इनवाइट करेंगे। कॉफी विद करण का नया सीजन 26 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगा।
ये भी पढ़ें:- 'महादेव बुक' ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले में रणबीर पर गिरी गाज, ED ने भेजा समन...कई बड़े सितारों के नाम भी शामिल