रुद्रपुर: विभिन्न मांगों को लेकर श्रमिकों ने एएलसी कार्यालय पर दिया धरना

रुद्रपुर, अमृत विचार। सितारगंज की एक कंपनी प्रबंधन पर बेवजह कंपनी में ताला लगाने का आरोप लगाते हुए श्रमिकों ने एएलसी कार्यालय पर एक दिवसीय धरना देकर प्रदर्शन किया। इस दौरान श्रमिकों ने जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
मंगलवार को एएलसी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन के दौरान श्रमिकों का कहना था कि सितारगंज की जायडस वेलनेस कंपनी ने बेवजह कंपनी में ताला लगाकर 1050 श्रमिकों को बेरोजगार कर दिया है। नौकरी से निकालने से पहले श्रम कानूनों का पालन करना चाहिए था, लेकिन कंपनी प्रबंधन ने ऐसा नहीं किया। उनका आरोप है कि कंपनी प्रबंधन ने महज 150 श्रमिकों की सुनवाई कर उन्हें मिलने वाले लाभ दिये गये हैं।
जबकि अन्य श्रमिकों को कोई आर्थिक सहायता नहीं दी गयी है। उन्होंने कहा कि नियमानुसार श्रमिकों को ग्रेच्युटी, बोनस, छुट्टियों का अवकाश नकदीकरण और छंटनी का मुआवजा सभी अस्थाई एवं दैनिक श्रमिकों को दिया जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया है।
इस कारण उनका परिवार आर्थिक व मानसिक संकट से गुजर रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द उनकी मांगों पर गौर नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर राजिंदर सिंह, राजेंद्र गुप्ता, लखविंदर सिंह, ललित मटियाली, आनंद मिस्त्री, अनिता अन्ना, प्रद्युमन कुमार, रेशमा अहमद, अनीता देवी, खुशबू, ज्योत चंद, लाल सिंह सुब्रत, मिलन सरकार, प्रभास मंडल, सूरज सिंह भंडारी समेत कई श्रमिक उपस्थित थे।