आगरा: शाही जामा मस्जिद में हुआ बवाल, इंतजामिया कमेटी और शहर मुफ्ती में हुई नोकझोंक, जानें मामला

आगरा, अमृत विचार। आगरा की शाही जामा मस्जिद में शहर मुफ्ती और इंतजामिया कमेटी के लोग आपस भिड़ गए दरअसल इंतजामिया कमेटी के नायब सदर शरीफ काले के मुताबिक शहर मुफ्ती अब्दुल ख्वैब रूमी आज अचानक पचास लोगों को लेकर शाही जामा मस्जिद पहुंच गए और अपना कब्जा जमाने लगे।
नायब सदर शरीफ काले बताते हैं कि शहर मुफ्ती अब्दुल ख्वैब रूमी देवबंदी ख्यालात के हैं और देवबंदी विचारधारा की धार्मिक बयान बाजी करने 50 से 60 लोगों को लेकर शाही जामा मस्जिद पहुंचे और इस बयान बाजी का इंतजामिया कमेटी द्वारा नियुक्त शाही मस्जिद के केयरटेकर अरशद यामीन ने विरोध किया जिसको लेकर शहर मुफ्ती द्वारा अभद्रता शुरू कर दी गई।
अरशद यामी की खबर के बाद इंतजामिया कमेटी के भी लोग मौके पर पहुंच गए और इसके बाद पुलिस भी मौके पर आ गई दोनों पक्षों के विवाद को पुलिस ने शांत कराया। दोनों पक्षों से पांच पांच लोगों को थाने भी बुलाया गया इस मामले में इंतजामिया कमेटी द्वारा शाही जामा मस्जिद में बवाल करने पहुंचे लोगों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है।
दरअसल शहर मुक्ति अब्दुल ख्वैब रूमी सहारनपुर से ताल्लुक रखते हैं और 1987 से उनके पिता भी आगरा के शहर मुफ्ती रहे हैं। लेकिन यह देवबंदी ख्यालात के होने के कारण अपनी विचारधारा का धार्मिक प्रचार करना चाहते हैं। शरीफ काले के मुताबिक शाही जामा मस्जिद बरेली ख्याल के लोगों की मस्जिद है इसलिए देवबंदी ख्यालात के धार्मिक प्रचार की इजाजत नहीं देती। लिहाजा इसी को लेकर टकराव हुआ और दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए फिलहाल दोनों पक्षों को पुलिस ने समझा बुझा कर मामला शांत कर दिया है।
ये भी पढ़ें -लापरवाही : डेंजर जोन बनी मढ़हा पुल पर बिट्ठलपुर संपर्क मार्ग की चढ़ाई