हल्द्वानी: शहर में वीआईपी : मुख्य सड़कें साफ, तंग सड़कों पर जाम ही जाम

हल्द्वानी: शहर में वीआईपी : मुख्य सड़कें साफ, तंग सड़कों पर जाम ही जाम

हल्द्वानी, अमृत विचार। वीआईपी को सुगम यातायात मुहैया कराने के लिए सिटी पुलिस ने एक बार फिर जनता को जाम में उलझा दिया। इससे पहले भी पुलिस ने बगैर आम सूचना जारी किए डायवर्जन लागू कर दिया था, जिसके चलते शहरवासियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी थी। रविवार को भी ऐसा ही हुआ और जब लोग घरों से निकल कर सड़क पर पहुंचे तो डायवर्जन का पता लगा। 

बता दें कि भवाली में देशभर के न्यायाधीश जुटे हैं। दो दिवसीय सम्मेलन का रविवार को आखिरी दिन था और रविवार को ही शहर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दौरा था। आम तौर पर शहर में किसी बड़े कार्यक्रम या वीआईपी के होने पर पुलिस डावर्जन प्लान तैयार करती है और इसकी आम घोषणा जारी करती है। इसके इतर रविवार को भवाली और हल्द्वानी में वीआईपी की भरमार होने के बावजूद डायवर्जन जारी नहीं किया गया। लोग अपने गंतव्य के लिए निकले तो जगह-जगह पुलिस ने रोक लिया। जिसकी चलते टीपीनगर, सुशीला तिवारी के दोनों तिराहों, कैंसर हॉस्पिटल रोड पर वाहन रेंगते रहे। आम दिनों पर इन स्थानों पर यातायात संचालन के लिए पुलिस नहीं होती है।