Asian Games Hangzhou 2023 : भारत के अविनाश साबले ने स्टीपलचेज में जीता गोल्ड मेडल, निकहत को कांस्य से करना पड़ा संतोष

Asian Games Hangzhou 2023 : भारत के अविनाश साबले ने स्टीपलचेज में जीता गोल्ड मेडल, निकहत को कांस्य से करना पड़ा संतोष

हांगझोऊ। रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन करने वाले अविनाश साबले एशियाई खेलों में पुरूषों की 3000 मीटर स्टीपलचेस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष बन गए। 29 वर्ष के राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी साबले ने हांगझोउ खेलों की एथलेटिक्स स्पर्धा में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। उन्होंने 8 : 19 . 50 सेकंड में रेस पूरी की। उन्होंने 8 : 22 . 79 सेकंड का एशियाई रिकॉर्ड तोड़ा जो 2018 जकार्ता खेलों में ईरान के हुसैन केहानी ने बनाया था। सुधा सिंह ने 2010 ग्वांग्झू एशियाई खेलों में महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। 

निकहत को कांस्य पदक मिला 
दो बार की विश्व चैंपियन निकहत जरीन को महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में थाईलैंड की रकास्त चुथामत से हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। थाईलैंड की मुक्केबाज ने सेमीफाइनल मुकाबले में 2-1 के विभाजित फैसले से जीत दर्ज की। निकहत ने पहला राउंड जीत लिया था लेकिन उनकी प्रतिद्वंद्वी ने वापसी करते हुए अगले दोनों राउंड जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता जैस्मीन लम्बोरिया 60 किग्रा क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उत्तर कोरिया की मुक्केबाज वोन उन्गयोंग से दूसरे दौर में आरएससी (रेफरी द्वारा मैच रोकने) से हारने के बाद बाहर हो गईं।

भारत की अब तक की पदक तालिका

  • 12 गोल्ड
  • 16 स‍िल्वर
  • 16 ब्रॉन्ज
  • कुल 44 मेडल

ये भी पढ़ें : Asian Games 2023 : भारत को पुरुष टीम ट्रैप में स्वर्ण पदक, महिला टीम ने भी रजत पदक जीता