बरेली: बिना मान्यता वाले स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी

बरेली: बिना मान्यता वाले स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। बिना मान्यता और मानक के संचालित हो रहे स्कूलों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाएगी। साथ में अन्य कर्मचारियों को भी लगाया जाएगा जो सभी अमान्य स्कूलों की जांच कर रिपोर्ट बीएसए को सौपेंगे। शिक्षा निदेशक बेसिक महेंद्र देव ने इस संबंध में बीएसए को पत्र जारी कर जरूरी निर्देश दिए हैं।

शिक्षा निदेशक की ओर से जारी पत्र के अनुसार 15 अक्टूबर तक शासन को जिले भर में अमान्य स्कूलों की रिपोर्ट तैयार कर भेजी जाएगी। बीईओ के जरिए प्राइवेट स्कूलों का निरीक्षण कराया जाएगा। मान्यता न होने या लंबित होने की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले कई स्कूलों को बीएसए की ओर से कई बार नोटिस भेजा गया है। बीएसए संजय सिंह ने बताया कि जिले में अमान्य स्कूलों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। संचालकों पर जुर्माने के साथ उनके विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: भतीजी से चाचा ने की दुष्कर्म की कोशिश, रिपोर्ट दर्ज