काशीपुर: प्रदेश में शीघ्र होगी विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति: डॉ. रावत

काशीपुर: प्रदेश में शीघ्र होगी विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति: डॉ. रावत

काशीपुर, अमृत विचार। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में तीन सौ चिकित्सकों की शीघ्र नियुक्तियां की जाएगी। प्रदेश में 378 स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की कमी चल रही है। जिसके लिए अलग कैडर बना रहे हैं। जो भी सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर आएंगे, उनको 3 से 6 लाख रुपये वेतन देने का निर्णय हो गया है। इसमें कोई भी डॉक्टर आवेदन कर सकता है। यह देश का पहला राज्य है, जिसने 6 लाख रुपये डॉक्टरों को देने के लिए जियो कर दिया है।

शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत ने काशीपुर पहुंचकर एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल में सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर हम प्रदेश में आयुष्मान कैंपेन चला रहे हैं। इसमें प्रदेश में 700 रक्तदान शिविर लगाए जा रहे हैं।

अभी तक राज्य में 668 रक्तदान शिविर लग चुके हैं। जिसमें 1 लाख 85 हजार लोगों ने ई रक्त पोर्टल में पंजीकरण करा दिया है। सर्वाधिक रक्तदान शिविर लगाने और ई-रक्त पोर्टल में पंजीकरण कराने वाला उत्तराखंड भारत में नंबर एक राज्य हो गया है। कहा कि राज्य में 90 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बन गए हैं।

अंगदान कार्यक्रम में कोई भी अपना अंगदान कर सकता है। 12 दिनों में 1600 लोगों ने अंगदान से लेकर नेत्रदान तक आभा आईडी पर पंजीकरण करा दिया है। एक बड़ा अभियान पूरे प्रदेश में चल रहा है। इसमें जन सहभागिता की बहुत बड़ी भूमिका है। यह पहला राज्य है, जिसने 2024 तक टीबी मुक्त करने का निर्णय लिया है। 2 अक्टूबर गांधी जयंती को राज्य के 500 गांव को टीबी मुक्त कराने का एक बड़ा अभियान चलाया जा रहा है।

जिस गांव या वार्ड में लोगों के सौ प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बन गए हैं, उन्हें आयुष्मान गांव और वार्ड घोषित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीस साल से तीन हजार नर्सों के पद रिक्त थे। हमने निर्णय लिया है कि उनको वर्ष वार भर्ती किया जाएगा। 1450 नर्सों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। उन्हें पांच साल तक पहाड़ी क्षेत्रों में नौकरी करनी पड़ेगी। 1500 पदों पर विज्ञापन भी शीघ्र निकाला जाएगा। ऐसे ही हम तकनीशियनों की नियुक्ति करने जा रहे हैं। ढाई हजार वार्ड ब्वॉय की भी प्रदेश में भर्ती की जाएगी। कहा कि कोरोना काल में 3500 कर्मचारी रखे गए थे, उनमें से 2900 लोगों को नौकरी दे दी है। ढाई हजार वार्ड ब्वॉय की नियुक्ति होगी, जिसमें उनको समायोजित किया जाएगा।   

विभिन्न मांगों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री को सौंपे ज्ञापन

काशीपुर। कोविड कर्मचारी न्याय संगठन ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को ज्ञापन सौंपकर कहा कि समस्त कोविड 19 कर्मचारियों को समायोजित करने की मांग की है। वहां पर मोहित, राजीव, सौरभ, मोहम्मद जाकिर, सोहन सिंह आदि थे। इधर, आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन ने ज्ञापन सौंपकर कहा कि उन्हें मोबाइल सुविधा उपलब्ध कराई जाए। वहां पर सुधा शर्मा, शमा परवीन, स्नेहलता, नूतन चौहान, सुशीला ठाकुर आदि थे।

इधर, एबीवीपी ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा। वहां पर जिला संयोजक वरुण सहरावत, प्रदेश सह मीडिया प्रमुख करण भारद्वाज, विकास चौहान, अंशु पाल, आकाश चौहान थे। उधर, लक्ष्मीपुर लच्छी निवासी नंदी देवी ने ज्ञापन सौंपकर कहा कि वह वृद्ध महिला है। पड़ोस का एक व्यक्ति दबंग है। वह नाली में गंदगी जमा कर देते हैं। जिसकी दुर्गंध से जीना दुभर हो गया है। इससे उनका मकान खराब हो रहा है। मना करने पर वह झगड़ा करने पर उतारू रहते हैं। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

ताजा समाचार

नोएडा: धनशोधन के मामले में ईडी ने रियल एस्टेट कंपनी कंपनी के प्रवर्तक को किया गिरफ्तार
लखीमपुर: भाजपाइयों ने फूंका राहुल और सोनिया गांधी का पुतला, नेशनल हेराल्ड घोटाला मामले में जताया विरोध
Kannauj: शादी के बाद घर में खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, मां-बेटा झुलसे, अस्पताल में तीमारदारों का हंगामा
Kannauj: गैंगस्टर आरोप में बरी प्रधान की संपत्ति हुई रिलीज, 11.80 करोड़ की संपत्ति हुई थी कुर्क, न्यायालय का फैसला आने पर मिली राहत
अयोध्या में भीषण गर्मी के चलते कम हुए श्रद्धालु, सड़कों पर पसरा सन्नाटा, व्यापार पर भी असर
Kannauj: तेज रफ्तार बस की टक्कर से पलटी पिकअप, चालक व हेल्पर घायल, अस्पताल में भर्ती