अयोध्या : स्वच्छता अभियान में एनसीसी कैडेट्स के साथ छात्राओं ने किया श्रमदान
अयोध्या, अमृत विचार। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शनिवार को यहां राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स के साथ छात्राओं ने रेलवे स्टेशन कैंट और कालेज परिसर में श्रमदान कर सफाई की।
स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में एनसीसी यूपी गर्ल्स कम्पनी द्वारा प्रधानाचार्या कुसुमलता, सीटीओ, आभा मिश्रा और सीएचएम अनिल कुमार के नेतृत्व में श्रमदान किया गया। प्रार्थना सभा में आभा मिश्रा द्वारा विद्यालय की छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
वहीं प्रधानाचार्या द्वारा विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से स्वच्छता बनाए रखने के तरीके बताए गए। इसके बाद एनसीसी कैडेट्स ने समस्त विद्यालय प्रांगण की सफाई की और स्वच्छता रैली निकाली। जिसके माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इसके बाद रेलवे स्टेशन कैंट के बाहरी परिसर और प्लेटफार्म नम्बर एक की सफाई की गई। यात्रियों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया।
यह भी पढ़ें : गोंडा : लखनऊ पहुंची छात्र पंचायत, गोंडा के छात्रों ने मांगा विश्वविद्यालय