चित्रकूट में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बोले- मप्र में भाजपा ने पहले ही मानी हार, हम सभी सीटों पर करेंगे तैयारी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राज चित्रकूट पहुंचे।
.jpg)
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राज चित्रकूट पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि हम सभी सीटों पर चुनाव की तैयारी करेंगे। मप्र में भाजपा ने पहले ही हार मानी।
चित्रकूट, अमृत विचार। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि पार्टी प्रदेश में सभी अस्सी सीटों पर लोकसभा चुनाव की तैयारी करेगी। यह फैसला आलाकमान का होगा कि कितनी सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव लड़ें और कितनों पर इंडिया गठबंधन के दूसरे उम्मीदवार। उन्होंने कहा कि मप्र में भाजपा ने चुनाव से पहले ही हार मान ली है।
शुक्रवार को चित्रकूट (मप्र) से विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए प्रदेश अध्यक्ष चित्रकूट में विकास की बात को घुमा गए। अजय ने कहा कि वह पहली बार यहां आए हैं। अच्छा लग रहा है। बाबा विश्वनाथ की नगरी से पूर्णिमा के दिन यहां आया हूं। सौभाग्यशाली हैं कि परिक्रमा करने का सौभाग्य मिला है।
मप्र चुनाव के संबंध में उन्होंने कहा कि वहां में डंके की चोट पर चुनाव लड़ेंगे और कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार भी बनाएंगे। वहां भाजपा पहले से ही तय मान चुकी है कि वह हार रही है।
बड़े नेताओं को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला यह दिखाता है कि उसके पास स्थानीय प्रत्याशी नहीं। कार्यकर्ता, जो सड़कों पर खाक छान रहे हैं, उनको टिकट न देकर भाजपा ने साबित किया है कि उसके पास प्रत्याशी नहीं हैं और जो प्रत्याशी हैं, वे कमजोर हैं। कहा कि शिवराज सरकार से मप्र के लोग दुखी हैं। वहां इस सरकार ने अत्याचार करके रखा हुआ है।
कैलाश विजयवर्गीय पर कसा तंज
भाजपा के मप्र में पार्टी के दिग्गजों को विधानसभा चुनाव लड़ाने के फैसले को लेकर अजय राय ने जमकर कटाक्ष किए। उन्होंने तंज कसा कि कांग्रेस के एक बड़े नेता कैलाश विजयवर्गीय तो कह रहे हैं कि वह चुनाव लड़ना ही नहीं चाहते थे। इसका मतलब है कि वह चुनाव लड़ने के पहले ही हार मान चुके हैं। भाजपा के सारे नेता पहले ही हार मान चुके हैं।
किसी भी सीट से लड़ सकती हैं प्रियंका
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों पर अजय राय ने कहा कि वह हमारी नेता हैं। वह जहां से भी चुनाव लड़ेंगी, उनका स्वागत है। उनकी जीत के लिए हर कांग्रेसी जान लड़ा देगा।
हम दिखावटी सनातनी नहीं
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमसब लोग सनातनी हैं। कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता सनातन धर्मी है पर दिखावटी सनातनी नहीं कि कह दें कि मां गंगा ने बुलाया है। हम मां गंगा की गोद में पैदा हुए और उसी में समा जाएंगे। टेंट सिटी बनाकर मां गंगा को प्रदूषित कर दिया। उन्होंने तंज कसा कि भाजपाइयों ने तो हर हर गंगे के उद्घोष को भी बदल दिया। मैं महादेव का भक्त हूं तो उसको कहकर बता भी नहीं सकता।