बरेली: जोगी नवादा में टकराव की नौबत, पुराने रास्ते से बिना डीजे के ही निकलेगा जुलूस
बरेली, अमृत विचार। कांवड़ यात्रा के दौरान जोगीनवादा में हुए बवाल के बाद एक बार फिर से बवाल की आशंका बनी हुई है। अब ईद मिलादुन्नबी पर निकलने वाले जुलूस-ए-मोहम्मदी का विरोध शुरू हो गया है।
खुफिया रिपोर्ट के बाद पुलिस-प्रशासन अब सक्रिय हो गया। इसके लिए जोगीनवादा में बैठकें शुरू हो गई हैं। मंगलवार को बैठक में बिना डीजे और शांति के साथ पुराने रास्ते से ही जुलूस निकलने पर दोनों पक्षों में सहमति तो बन गई, लेकिन महिलाएं एक जुट होकर अभी भी विरोध कर रही हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान हुए विवाद के कारण आज भी दोनों पक्षों में तनाव बरकरार है।
खुफिया रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार की सुबह जोगी नवादा में एसीएम प्रथम नहने राम, सीओ तृतीय आशीष प्रताप सिंह और बारादरी इंस्पेक्टर हिमांशु निगम पहुंचे। यहां पर दोनों पक्षों के साथ बैठकें हुईं।
ये भी पढ़ें : बरेली: डॉ बाबा भीमराव अंबेडकर पार्क में हवन करने का विरोध, भीम आर्मी ने रोका
पहले तो दोनों पक्षों में काफी देर तक विवाद चलता रहा लेकिन बाद दोनों पक्षों में सहमति बनी और पुराने रास्ते से बिना डीजे और बिना शोर-शराबा किए जुलूस निकालने पर सहमति बनी। हालांकि इसके बाद भी महिलाएं जुलूस निकलने का विरोध कर रही हैं। वहीं, पुलिस- प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि किसी तरह का कोई विरोध नहीं है। दोनों पक्षों में सहमति बन गई है।
सावन में कांवड़ यात्रा निकालने को लेकर दूसरे समुदाय के लोगों ने विरोध किया था। लोगों ने बिना डीजे के साथ शाहनूरी मस्जिद के सामने से कांवड़ियों के जाने की बात पर सहमति जताई थी, जबकि, कांवड़िए डीजे के साथ मस्जिद के सामने से जाने की जिद पर अड़े थे।
30 जुलाई को कांवड़ियों की भीड़ में घुस कर दो अराजक तत्वों ने फायरिंग की और पुलिस को लाठी चार्ज करते हुए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े थे। उसके बाद से ही दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। बवाल के बाद जोगी नवादा को पुलिस-प्रशासन ने पूरी तरह से छावनी में तब्दील किया था।
कांवड़ यात्रा न निकलने से अब जुलूस-ए-मोहम्मदी का भी विरोध अंदर खाने कर रहे हैं। ईद मिलादुन्नबी का जुलूस बुधवार और गुरुवार को निकलेगा। प्रस्तावित मार्ग पीपल वाली मौर्य गली को लेकर दूसरे समुदाय के लोग आपत्ति जता रहे थे। इसी विरोध को दूर करने के लिए बैठकें हो रही हैं।
पुलिस फोर्स की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ जुलूस निकाला जाएगा। दोनों पक्षों में बिना डीजे के परंपरागत रास्ते से जुलूस निकालने पर सहमति बनी हुई है। किसी भी तरह के विवाद की स्थिति नहीं है।
- आशीष प्रताप सिंह, सीओ तृतीय
ये भी पढ़ें : बरेली: लोक सभा चुनाव को लेकर भाजपा महिला मोर्चा बृज क्षेत्र ने कसी कमर