गरमपानी: जंगली सूअरों ने रौंदे खेत, गडेरी, बीन, हल्दी, फूलगोभी, धान की उपज को नुकसान

गरमपानी:  जंगली सूअरों ने रौंदे खेत, गडेरी, बीन, हल्दी, फूलगोभी, धान की उपज को नुकसान

गरमपानी, अमृत विचार। रानीखेत-खैरना स्टेट हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले भुजान - रिची मोटर मार्ग पर स्थित गांवों में जंगली सूअरों के झुंड परेशानी का सबब बने हैं। सूअरों ने खेतों को रौंद गडेरी, बीन, फूलगोभी, धान, हल्दी की उपज को बर्बाद कर दिया है। परेशान किसानों ने नुकसान का मुआवजा देने तथा जंगली सूअरों का आंतक रोकने को ठोस उपाय करने की मांग उठाई है।
 

गांवों में खेतीबाड़ी ही आय का एकमात्र जरिया है। लेकिन लगातार नुकसान से अब किसानों का खेतीबाड़ी से मोह भंगा होता जा रहा है। आए दिन नुकसान से किसान परेशान हैं। समीपवर्ती टूनाकोट, तिपोला, सुखोली गांव में जंगली जानवर किसानों के लिए मुसीबत बन चुके हैं। हाड़तोड़ मेहनत के बाद किसान खेतों में उत्पादन कर रहे हैं पर जंगली सूअरो का झुंड उपज को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

किसानों के अनुसार जंगली सूअरो ने गडेरी, बीन, फूलगोभी, धान, हल्दी की उपज को भारी नुकसान पहुंचाया है। रात दिन खेतों में पहरा देने के बावजूद जंगली सूअरों के झुंड खेतों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जंगली सूअरों के हमलावर होने का अंदेशा भी बना हुआ है। धन सिंह, नारायण सिंह, हीरा सिंह, खड़क सिंह, गोपाल सिंह, पूरन सिंह, सुंदर सिंह, प्रताप, बचे सिंह, भीम, गोविंद, आंनद, राम सिंह आदि ने नुकसान का उचित मुआवजा देने तथा सूअरों के आंतक से निजात दिलाने की मांग उठाई है।

ताजा समाचार