रुद्रपुर: महिला का अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल करने वाले को 3 साल कठोर कारावास और पांच लाख रुपये का अर्थदंड

रुद्रपुर, अमृत विचार। किच्छा कोतवाली की रहने वाली एक महिला का शारीरिक शोषण कर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के दोषी को तीन साल कठोर कारावास और पांच लाख रुपये अर्थदंड देने की सजा सुनाई गई है। विशेष सत्र न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की जिरह सुनने के बाद अपना फैसला सुनाया है। इस दौरान डीजीसी ने अदालत के सामने दस गवाह पेश किए।
जिला शासकीय अधिवक्ता एनएस धामी ने बताया कि 24 मार्च 2021 को किच्छा की रहने वाली एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए बताया था कि मिशन कम्पाउंड सिविल लाइन बरेली यूपी निवासी विजय जॉनसन से उसकी मुलाकात वर्ष 2015 से थी। जिसके बाद दोनों के बीच कई बार शारीरिक संबंध भी बने। आरोप था कि शारीरिक संबंध बनाने के दौरान ही आरोपी ने उसकी गोपनीय तरीके से अश्लील वीडियो मोबाइल में बना ली और जब इसका पता चला तो विरोध किया। 22 मार्च को हल्द्वानी के एक सरकारी अस्पताल के सामने रात आठ बजे आरोपी ने आकर उसे सिगरेट से जलाया और मोबाइल छीन लिया था।
23 मार्च को उसके रिश्तेदारों को अश्लील वीडियो भेजकर बदनाम और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। बाद में पता चला कि आरोपी विजय शादीशुदा है। कई बार शारीरिक और मानसिक यातनाएं देने के बाद 24 मार्च 2021 को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार किया। मामले की सुनवाई विशेष सत्र न्यायाधीश प्रेम सिंह खिमाल की अदालत में शुरू हुई। जहां डीजीसी एनएस धामी ने अदालत के सामने दस गवाह पेश किए। दोनों पक्षों की जिरह सुनने के बाद अदालत ने दोषी विजय जॉनसन को तीन साल कठोर कारावास और पांच लाख रुपये का अर्थदंड देने की सजा सुनाई है। जिसमें से ढाई लाख की प्रतिकर राशि पीड़िता को देने का आदेश दिया।