आंध्र प्रदेश सीआईडी ने कौशल विकास निगम घोटाले में चंद्रबाबू नायडू की मांगी और हिरासत 

आंध्र प्रदेश सीआईडी ने कौशल विकास निगम घोटाले में चंद्रबाबू नायडू की मांगी और हिरासत 

विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने कौशल विकास निगम घोटाले से संबंधित मामले में तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू की पांच दिन की और हिरासत की मांग करते हुए सोमवार को यहां एक अदालत में एक नई याचिका दायर की। सीआईडी का प्रतिनिधित्व करने वाले विशेष लोक अभियोजक, वाई एन विवेकानंद ने पीटीआई-भाषा को बताया कि हिरासत के लिए दूसरी याचिका इसलिए दायर की गई है, क्योंकि नायडू ने राजामहेंद्रवरम केंद्रीय जेल में दो दिन की पूछताछ के दौरान कथित तौर पर सहयोग नहीं किया। 

विवेकानंद ने कहा, “ आज सबसे पहले अदालत ने नायडू की जमानत याचिका पर सुनवाई की। उसी समय सीआईडी ने याचिका दायर कर दूसरी बार उनकी हिरासत देने का आग्रह किया।” उन्होंने कहा कि याचिका को अभी संख्या प्रदान नहीं की गई है। आंध्र प्रदेश फाइबरनेट और अमरावती इनर रिंग रोड मामलों में सीआईडी की दो और कैदी ट्रांजिट (पीटी) याचिकाओं पर भी आज बाद में अदालत में सुनवाई हो सकती है। पूर्व मुख्यमंत्री की तरफ से वरिष्ठ वकील प्रमोद दुबे पेश हुए। नायडू की दो दिन की पुलिस हिरासत रविवार शाम को खत्म हो गई थी जिसके बाद अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत पांच अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी। 

आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने तेदेपा प्रमुख की प्राथमिकी रद्द करने का आग्रह करने वाली याचिका को शुक्रवार को खारिज कर दिया था। इसके बाद उन्होंने उच्चतम न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाया था। नायडू को कौशल विकास निगम के धन की हेराफेरी करने के आरोप में नौ सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में सरकारी खज़ाने को कथित रूप से 300 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। 

ये भी पढ़ें- 'मध्यप्रदेश चुनाव में हार को भांप कर भाजपा के कई नेता कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं', दिग्विजय सिंह का दावा

ताजा समाचार

Kanpur में यौन शोषण का मामला: ACP मोहसिन की पीएचडी की एनओसी निरस्त, पुलिस मुख्यालय के अफसरों के आदेश पर दर्ज कराएंगे बयान
Unnao में सड़क हादसा: एक्सप्रेस-वे पर पलटा लोडर, 26 दर्शनार्थी हुए घायल, खाटू श्याम व मेंहदीपुर बालाजी से दर्शन कर लौट रहे थे
छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से कार सवार चार युवक जिंदा जले
Lucknow News: बुजुर्ग के पेट से निकला 8 किलो का ट्यूमर, केजीएमयू के डॉक्टरों ने की सफल सर्जरी
‘अप्राकृतिक यौन संबंध’ बनाने से महिला ने किया इनकार तो युवक ने कर दिया रेप, जानें पूरा मामला
Kanpur में साइबर ठग गिरफ्तार: लोगों को डिजिटल अरेस्ट करते थे, एक आरोपी मदरसे का मौलाना तो दूसरा निकला इंजीनियर