मुरादाबाद: किशोरी ने पुल से रामगंगा नदी में लगाई छलांग, गोताखोरों ने नदी में तलाशा...नहीं मिली कोई जानकारी

मुरादाबाद: किशोरी ने पुल से रामगंगा नदी में लगाई छलांग, गोताखोरों ने नदी में तलाशा...नहीं मिली कोई जानकारी

कुन्दरकी(मुरादाबाद) अमृत विचार। थाना क्षेत्र के ग्राम अहमदनगर जैतवारा स्थित रामगंगा नदी के पुल से शनिवार सुबह एक किशोरी ने नदी में छलांग लगा दी। यह देख वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर किशोरी के परिजन और ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे। गांव के गोताखोरों ने नदी में किशोरी को तलाश किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। 
 
  ग्राम हिम्मतपुर अहमदनगर जैतवारा निवासी 13 वर्षीय किशोरी गांव के स्कूल में कक्षा तीन की छात्रा थी। शनिवार को किसी बात को लेकर मां से उसकी कुछ कहासुनी हो गई थी। इसके बाद वह गांव के मदरसे में पढ़ने को कहकर घर से निकली थी। लेकिन मदरसे में न जाकर वह रामगंगा नदी के पुल पर पहुंच गई। वहां से गुजरने वाली महिलाओं ने जब उससे पूछा कि वह यहां पर क्या कर रही है।  

उसने कहा कि मेरी मां आ रही है। यह कहकर वह पुल पर घूमने लगी और कुछ समय बाद उसने दुपट्टा और चप्पल एक जगह रखकर पुल से नदी में छलांग लगा दी। यह देख वहां पर मौजूद लोगों में चीखपुकार मच गई और सभी लोग पुल की तरफ दौड़े। गांव के  गोताखोरों ने नदी में किशोरी को तलाशा। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

 पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से किशोरी की तलाश करवाई। लेकिन कोई भी सुराग नहीं मिल सका। पता चला है कि किशोरी गांव के ही स्कूल में पढ़ती थी और काफी समय से उसकी स्कूल की फीस नहीं जमा हो पाई थी। जिसको लेकर वह अपनी मां से पैसे मांग रही थी। लेकिन आर्थिक तंगी के चलते पैसों का इंतजाम नहीं हो पाया और इसी को लेकर कहासुनी हो गई थी। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि वह एक सितंबर से स्कूल नहीं आ रही थी।  थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम ने भी छात्र को तलाश किया लेकिन शनिवार शाम होने तक कुछ पता नहीं चल सका।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: गश्त के दौरान पुलिस ने रईस को तमंचा संग किया गिरफ्तार

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: नशे में धुत पिता ने बेटे की गर्दन पर रखा पैर, मासूम की दर्दनाक मौत
IPL 2025, CSK vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार बल्लेबाजी कर चेन्नई को 5 विकेट से हराया, CSK ने गंवाया 7वां मुकाबला
Lucknow Crime News : झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम पर हमला, दी धमकी
UP Board Exam Result 2025 : दसवीं में 96.67 प्रतिशत अंक पाकर आकांक्षा ने प्रदेश आठवें स्थान पर
होटल वियाना में बिना सूचना के रह रहे थे ओमान के पांच नागरिक : रूकने का नहीं बता सके कारण, होटल मालिक समेत दो पर रिपोर्ट दर्ज
Pahalgam Terror Attack : पांच पाकिस्तान भेजे गये, तीन नागरिकों को नोटिस, एलआईयू की टीम लगातार कर रही निगरानी