बहराइच: निजी स्कूलों की मनमानी पर नाराज हुए कांग्रेसी, किया प्रदर्शन..सौंपा ज्ञापन   

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बहराइच, अमृत विचार। समाज सुधारक एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कस्तूरबा गांधी एवं महात्मा ज्योतिबाफुले की जयंती पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशव्यापी आह्वान पर शुक्रवार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया। जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को पांच सूत्रीय मांगपत्र भेजा गया।  

कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह ने मांग पत्र में निजी स्कूलों द्वारा फीस में मनमानी वृद्धि कर अपनी बताई गई दुकानों से ही बच्चों की पठन-पाठन सामग्री और ड्रेस खरीदने के लिए अभिभावकों पर दबाव बनाने तथा दुकानदारों से कई दाम बढ़ाकर अवैध वसूली किए जाने पर अंकुश लगाने की मांग की। किताबों एवं यूनिफॉर्म के न्यायोचित नियमावली बनाए जाने, भीषण आंधी-तूफान एवं ओलावृष्टि से हुई किसानों की फसलों की बर्बादी का मूल्यांकन कराकर तत्काल मुआवजा देने, परंपरागत लगने वाले दरगाह शरीफ मेले को किसी भी तरह के रोक और व्यवधान को गंभीरता से लेकर उसे गत वर्षों की भांति चलने देने, वक्फ संशोधन बिल को वापस लेने तथा पेट्रोल, गैस, डीजल आदि में हुई बेतहाशा मूल्यवृद्धि को तत्काल वापस लेने की मांग की। 

वरिष्ठ नेता विनय सिंह ने कहा कि शनिवार को नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शिवेन्द्र प्रताप सिंह जिला कार्यालय कांग्रेस भवन सभागार में वरिष्ठ जनों से आशीर्वाद तथा मार्गदर्शन लेकर अपने पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से रुबरु होंगे। इस दौरान रवि श्रीवास्तव, रमाकांत त्रिपाठी, धर्मेन्द्र चौधरी, दीपेन्द्र सिंह, वेलदार, हमजा शफीक, शेख जकरिया, शेखू दीनानाथ पाण्डेय, एहसान वारिस, मुस्तफा राजू, राशिद अली, राम सुन्दर तिवारी, रवींद्र स्वरूप, सादात अहमद, जियाउद्दीन वारसी, मुस्तकीम सलमानी, अवधराज पासवान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बहराइच: सांसद करण भूषण के प्रयास से क्षेत्र के लोगों में खुशी, जरवल रोड स्टेशन पर में इंटरसिटी और एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव का उठाया मुद्दा

संबंधित समाचार