रामपुर : ग्रामीण से धोखाधड़ी कर निकाला आठ लाख का लोन, मैनेजर समेत तीन पर केस
जानकारी होने पर उड़े दंपति के होश, केमरी थाना क्षेत्र का मामला, आरोपियों ने पीड़ित महिला को जान से मारने की दी धमकी
रामपुर, अमृत विचार। ग्रामीण से सादे कागजात पर अंगूठा लगवाकर धोखाधड़ी कर आठ लाख का लोन निकाल लिया। मामले में पीड़ित दंपति ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने बैंक मैनेजर समेत तीन पर रिपोर्ट दर्ज की है।
केमरी थाना क्षेत्र के गांव शिवनगर निवासी पार्वती का कहना है कि उसके पति महेश ने 11 अक्टूबर 2020 को बेटी के इलाज के लिए तीन लाख रुपये लोन लिया था। कुछ समय बाद लोन को बैंक में जमा करा दिया। छह मार्च 2021 को 3,96,000 का लोन घर बनवाने के लिए था। इस दौरान बैंक से लोन निकलवाने में गांव के ही मंगलसेन और नत्थू भी शामिल रहे, क्योंकि इनकी बैंक मैनेजर से अच्छी जान पहचान थी। लोन निकलवाने के नाम पर दोनों ने 30 हजार रुपये भी लिए थे।
महेश ने अपनी जमीन गिरवी रखकर व फसल बेचकर बैंक का ऋण चुका दिया। 27 मई 2022 को गांव के ही डालचंद्र और पप्पू के साथ मिलकर पीड़ित महेश आरोपी मंगलसेन और नत्थू के पास गए, उनसे ऋण वाली किताब मांगी, तो दोनों आरोपी पीड़ित को लेकर बैंक पहुंच गए। बैंक मैनेजर ने लोन खत्म करवाने के लिए महेश से कुछ सादे कागजातों पर अंगूठे लगवाए। उसके बाद बैंक मैनेजर ने महेश से कहा कि तुम्हारा लोन खत्म हो गया है।
कुछ माह के बाद महेश और उसकी पत्नी जब बैंक लोन लेने के लिए पहुंचे तो पता चला कि उसके नाम पर पहले से ही आठ लाख का लोन है। यह सुनकर दंपति के होश उड़ गए। उनको एहसास हो गया कि बैंक मैनेजर महावीर के साथ मिलकर आरोपी मंगलसेन और नत्थू ने धोखाधड़ी करके आठ लाख रुपये हड़प लिए हैं। जब पीड़ित ने नए बैंक मैनेजर से इस बारे में जानकारी लेनी चाही तो उसे भगा दिया। महिला ने अधिकारियों से शिकायतकी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी। पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी तत्कालीन बैंक मैनेजर महावीर, मंगल सेन और नत्थू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें : रामपुर: प्रेमिका प्रेमी के साथ फरार, नव दुर्गा में आनी थी बारात