वाराणसी : अपहरण के बाद बच्ची की हत्या, बोरे में मिली लाश
लखनऊ, अमृत विचार। वाराणसी में 8 साल की बच्ची की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। रामनगर में वह मंगलवार शाम घर से सामान लेने निकली थी। उसका शव बहादुरपुर गांव के बाहर प्राइमरी स्कूल के परिसर में मिला। हत्यारे ने वारदात के बाद उसकी लाश को बोरी में भरकर फेंका है।
बुधवार सुबह शव मिलने की सूचना पर स्कूल में सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। प्रिंसिपल की सूचना पर रामनगर पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। बच्ची के परिजनों ने मंगलवार रात ही अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी थी।
रातभर सभी उसे ढूंढते रहे, लेकिन बच्ची मिली नहीं। रामनगर के सूजाबाद चौकी क्षेत्र निवासी शख्स की 8 साल की बेटी की हत्या हुई है। दिव्यांग पिता के मुताबिक इलाके में स्थित एक मजार के पास दुकान में सामान लेने निकली थी, लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटी।
यह भी पढ़ें- Christmas 2024: क्रिसमस पर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस का रहेगी नजर, सुरक्षा खाका तैयार, CCTV से होगी निगरानी