अयोध्या : तमसा के बढ़े जलस्तर में समाई सैकड़ों एकड़ की फसल, बनाया जा रहा है रपटा पुल

अयोध्या : तमसा के बढ़े जलस्तर में समाई सैकड़ों एकड़ की फसल, बनाया जा रहा है रपटा पुल

अमानीगंज/ अयोध्या, अमृत विचार। मिल्कीपुर तहसील के विभिन्न गांव से होकर बहने वाली तमसा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से सैकड़ों एकड़ खड़ी धान की फसल जलमग्न हो गई है। 
 
तहसील के अमावा सूफी, बकौली, डीली सरैंया और कंदई कला आदि गांव के किसानों का कहना है कि मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के कंधई कला गांव में रोहली  अंकौरा के पास नदी में नदी के बहाव को रोक कर रपटा पुल का निर्माण किया जा रहा है। जहां पर नदी का बहाव बहुत सकरा कर दिया गया है। जिसके कारण निचले इलाकों में नदी का जलस्तर बढ़ गया और किसनों की खड़ी फसल डूब गई। किसान रामगोपाल पांडेय, पिंटू सिंह, लवकुश मिश्रा, सुरेश कोरी आदि लोगों ने बताया कि उनकी धान की खड़ी फसल जहां एक और जलमग्न हो गई है वहीं गन्ने की भी खड़ी फसल धराशाई हो गई है। 

किसानों के अनुसार यदि नदी का जलस्तर इसी तरह बढ़ता रहा तो आने वाले दो-तीन दिनों में गांव के अंदर भी पानी घुस जाएगा। बताया कि अमावा सूफी से  सधारपुर को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग पानी से डूब गया है। पुल के ऊपर डेढ़ से दो फीट पानी बह रहा है। 

किसानों को मिलेगा मुआवजा 
मामले की जानकारी प्राप्त हुई है और शीघ्र ही टीम बनाकर नदी का बहाव  चालू कराया जा रहा है। टीम को प्रभावित गांवों में  भेज कर जिन किसानों की फैसले जलस्तर बढ़ने से नष्ट हुई हैं। उसकी जांच करा कर पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
- राजीव रत्न सिंह, एसडीएम, मिल्कीपुर

ये भी पढ़ें -आरोप : प्रधान ने पति व देवर-देवरानी के नाम लाखों रुपये निकाले