पीलीभीत: कोतवाली पुलिस पर शक हुआ तो सीओ ने भेजी टीम, जुआ खेलते नौ पकड़े, 44180 रुपए  बरामद..जानिए मामला

पीलीभीत: कोतवाली पुलिस पर शक हुआ तो सीओ ने भेजी टीम, जुआ खेलते नौ पकड़े, 44180 रुपए  बरामद..जानिए मामला

पीलीभीत/पूरनपुर, अमृत विचार। कोतवाली पुलिस की शह पर चल रहे जुए के अड्डे पर सीओ ने सूचना मिलने के बाद छापा पड़वाया।  जिसके बाद नौ छिटपुट व्यापारियों को जुआ खेलते पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने 44180 रुपए और ताश की गड्डी बरामद होने का दावा किया है। जुआ अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।  

बता दें कि पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में जुए का खेल भी बड़े पैमाने पर है। दो साल पहले ही जुए का अड्डा चलवाने पर सीओ और इंस्पेक्टर पर एक्शन लिया गया था। एक सिपाही की ऑडियो वायरल हुई थी। जिसमे  डेढ़ लाख रूपए देने की बात कही गई थी। शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि गांव लाह में एक खेत पर कुछ व्यापारी जुआ खेल रहे है।

कोतवाली पुलिस की संलिप्तता का भी आरोप लगाया। जिसके बाद सीओ आलोक कुमार ने दबिश डलवाई। फिर मोहल्ला रजागंज, करीमगंज आदि के रहने वाले नौ लोगों को इंस्पेक्टर क्राइम उमेश यादव ने पकड़ा। मौके से 44180 रुपए और ताश की गड्डी बरामद की गई। सीओ ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। मामले में कार्रवाई कराई जा रही है

ये भी पढ़ें- पीलीभीत में आखिर क्यों धरने पर बैठे संत?, भाजपा के पूर्व मंत्री भी पहुंचे...जानिए पूरा मामला