शाहजहांपुर: दहेज के लिए महिला की हत्या, पति समेत आठ लोगों पर FIR

शाहजहांपुर: दहेज के लिए महिला की हत्या, पति समेत आठ लोगों पर FIR

शाहजहांपुर, अमृत विचार। औला गांव में एक महिला का शव साड़ी के फंदे से कुंडे से लटका मिला। मृतका के पिता का आरोप है कि दहेज में भैंस और सोने  की चेन न देने पर ससुराल वालों ने उसकी बेटी को मार डाला है। पुलिस पति समेत आठ लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें- जांच में खुलासा: शाहजहांपुर में ऑफिस स्टाफ को पेंशन के काम से रखा गया दूर, जानिए पूरा मामला

परौर थाना क्षेत्र के गांव औला निवासी 26 वर्षीय प्रीति पत्नी गिरिजेश का शव गुरुवार की शाम कमरे में कुंडे से साड़ी के फंदे से लटका मिला। ससुराल वालों ने तलाश किया तो एक कमरे में मृत अवस्था में लटकी हुई थी। ससुराल वालों ने उसके मायके वालों को सूचना दी।

मृतका प्रीति के पिता देवेंद्र सिंह निवासी दौलतियापुर थाना पाली जिला हरदोई बेटी की ससुराल पहुंचे और उनको बेटी का शव जमीन पर रखा मिला। उन्होंने परौर थाने पर सूचना दी। उन्होंने बताया कि बेटी की शादी गिरिजेश के साथ की थी। शादी में अपनी सामर्थ्य के अनुसार दहेज दिया था।

ससुराल वाले भैंस और सोने की चेन की मांग कर रहे थे। उसकी बेटी आए दिना मारा पीटा और प्रताड़ित किया करते थे। उसका आरोप है कि दहेज के लिए उसकी बेटी को ससुराल वालों ने मार दिया है। उसके शरीर में चोट के निशान भी है। मृतका के पिता ने थाने पर तहरीर दी है। एसओ ने बताया कि पति समेत आठ लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: हाईटेंशन लाइन में पाइप छूने से लगा करंट, एक की मौत

ताजा समाचार

ब्रेकिंग: हल्द्वानी: विद्युत यांत्रिक खंड के सहायक अभियंता दुर्गेश पंत को रंगेहाथ घूस लेते पकड़ा
मुरादाबाद : अग्निशमन दल ने जिला अस्पताल में किया मॉकड्रिल, राेगियों को दूसरी मंजिल से सुरक्षित लाकर एंबुलेंस में बैठाया
बिना नोटिस के बुलडोजर की कार्यवाई गलत : सपा व्यापार सभा ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन 
प्रधानाचार्य के खिलाफ विद्यार्थियों का प्रदर्शन, की नारेबाजी : क्लॉस रुम में फैली गंदगी की शिकायत पर भड़के प्रधानाचार्य
चित्तौड़गढ़ में मिली 35 हजार साल पुरानी चित्रकारी, आखिर क्या है पाषाण युग से संबंध
Exclusive: भैरवघाट और सिद्धनाथ बनेंगे दर्शनीय स्थल, सीएम वैश्विक नगरोदय योजना से दोनों घाटों का होगा री-डेवलपमेंट और सुंदरीकरण