रुद्रपुर: दुकानदारों ने जुलूस निकाल किया एनएचएआई परियोजना निदेशक का घेराव

रुद्रपुर: दुकानदारों ने जुलूस निकाल किया एनएचएआई परियोजना निदेशक का घेराव

रुद्रपुर, अमृत विचार। रुद्रपुर शहर में छह माह पहले उजाड़े गए दुकानदारों का प्रकरण एक फिर से गरमाने लगा है। दूसरी जगह स्थापित नहीं किये जाने से उजाड़े गये दुकानदारों ने जुलूस निकाला और एनएचएआई कार्यालय पहुंचकर परियोजना निदेशक विकास कुमार का घेराव किया। उन्होंने ऐलान किया कि जब तक सैकड़ों उजाड़े गए व्यापारियों को स्थापित नहीं किया जाता है। तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

शुक्रवार को एनएचएआई कार्यालय में प्रदर्शन के दौरान दुकानदारों ने कहा कि छह माह पहले जी-20 की आड़ में राम मनोहर लोहिया, समोसा मार्केट और फड़ कारोबारियों को अतिक्रमणकारी घोषित कर उजाड़ दिया गया था। जिसके बाद विधायक शिव अरोरा, डीएम और एनएचएआई अधिकारियों की एक वार्ता में आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही स्थान जमीन चिन्हित कर व्यापारियों को वहां कारोबार करने के लिए स्थापित किया जाएगा। बावजूद अभी तक कारोबारियों को दूसरी जगह स्थापित नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि वे रोजगार स्थापित करने के लिए परेशान है और उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय होती जा रही है। कारोबारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस अवसर पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री हरीश अरोरा, आशीष ग्रोवर, राजीव जोशी, इंद्रजीत सिंह, अमर जीत सिंह, हबीब अहमद, सुमेर सिंह प्रजापति, प्रिंस बंसल, जगजीत सिंह, दीपक ढींगरा, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।