Petron ने मार्केट में लॉन्च की अपनी 'रिफ्लेक्ट कॉल्ज' स्मार्टवॉच, जानें फीचर्स

नई दिल्ली। किफायती डिजिटल लाइफस्टाइल, ऑडियो और वियरेबल्स एसेसरीज बनाने वाली कंपनी पीट्रॉन ने स्मार्टवॉच सेगमेंट के तहत अपने नवीनतम उत्पाद को लॉन्च किया है जिसकी कीमत 899 रुपये है।
कंपनी ने आज यहां कहा कि मेड इन इंडिया ब्रांड पीट्रॉन अपनी नवीनतम इनोवेशन रिफ्लेक्ट कॉल्ज स्मार्टवॉच के लॉन्च की घोषणा करते हुए बेहद रोमांचित है। एक अभिनव डिजाइन और प्रोफेशनल-ग्रेड फीचर्स को शामिल करते हुए रिफ्लेक्ट कॉल्ज स्मार्टवॉच बाजार में अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार है, जो एडवांस्ड फीचर्स, बेहतर सुविधा और शानदार मनोरंजन अनुभव प्रदान करती है।
इस प्रकार पीट्रॉन बेहद वाजिब कीमत पर 'मेड इन इंडिया' विरासत को गर्व के साथ आगे बढ़ा रहा है। उसने कहा कि वियरेबल फैशन-फ्रेंडली खूबियों के साथ बिल्ट-इन गेम्स, फुल-टच लार्जेस्ट एचडी डिस्प्ले और मैटेलिक एवं सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आती है।
ये भी पढ़ें- जेन एक्स ‘मिलेनियल्स’ पेशेवर AI का फायदा उठाने के लिए उत्सुक : रिपोर्ट