शाहजहांपुर: झोलाछाप से इलाज के दौरान बच्चे की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा, दी गई तहरीर

शाहजहांपुर: झोलाछाप से इलाज के दौरान बच्चे की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा, दी गई तहरीर

तिलहर/शाहजहांपुर, अमृत विचार। झोलाछाप द्वारा दवा खिलाने के कुछ समय बाद बच्चे की मौत हो गई। बच्चे के परिजनों ने झोलाछाप के यहां जमकर हंगामा काटा। लोगों को चकमा देकर झोलाछाप मौके से भाग गया। बच्चे के बाबा ने पुलिस को तहरीर दी है।

रोशनपुर गांव के राजपाल ने बताया कि उसके पांच वर्षीय पौत्र राम को मंगलवार की रात अचानक पेट में दर्द हुआ था। बुधवार की सुबह भी पेट दर्द सही नहीं होने पर वह राम को लेकर कपसेड़ा के एक मेडिकल स्टोर स्वामी झोलाछाप के यहां लेकर गए। जहां उसने राम को देखा इसके बाद उसने दुकान में ही उसे कुछ दवा खिलाई और घर के लिए दवा दे दी।

राम को दवा खिलाने के बाद वह गांव जा रहा था, तभी अचानक रास्ते में राम के मुंह से झाग आने लगे और खून निकलने लगा। वह लोग राम की हालत देख घबरा गए और वापस मेडिकल पर जाने के लिए चल दिए लेकिन रास्ते में ही राम ने दम तोड़ दिया। सूचना पर राम के परिजन एवं तमाम ग्रामीण झोलाछाप के मेडिकल स्टोर पर पहुंचे और उन्होंने गलत दवा देने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा।

इसके बाद राजपाल ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को झोलाछाप के खिलाफ तहरीर दी। राम की मौत पर उसकी मां बेबी एवं पिता सुनील कुमार का रो-रोकर बुरा हाल बना है। बेबी के यह इकलौता पुत्र था, राम से बड़ी उसकी एक पुत्री जानवी है। वहीं पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: घोटाले में समाज कल्याण अधिकारी के अलावा आठ अन्य शामिल

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...