हल्द्वानी: बढ़े हुए बिलों को लेकर जल निगम विश्व बैंक पर गरजे तल्ली हल्द्वानी के लोग

हल्द्वानी: बढ़े हुए बिलों को लेकर जल निगम विश्व बैंक पर गरजे तल्ली हल्द्वानी के लोग

हल्द्वानी, अमृत विचार। बढ़े हुए बिलों को लेकर तल्ली हल्द्वानी के लोगों ने बुधवार को पेयजल निगम विश्व बैंक परियोजना इकाई कार्यालय में प्रदर्शन और अधिकारियों का घेराव किया। लोग बढ़े हुए बिलों को लेकर कार्यालय पहुंचे और विभाग के अधिकारियों पर जमकर गरजे। लोगों ने पेयजल निगम और जल संस्थान की ओर से भेजे जा रहे बिलों पर गहरी नाराजगी जताई। 

 पार्षद मनोज जोशी ने कहा कि बीते अप्रैल में जल संस्थान ने योजना को पेयजल निगम को हस्तांतरित कर दिया था लेकिन इसके बावजूद वह बिल भेज रहा है। दो विभागों से बिल भेजे जाने पर लोगों का पारा चढ़ गया। मनोज जोशी ने कहा कि अप्रैल से अभी तक 10 हजार रुपये से अधिक के बिल आ रहे हैं।

जबकि लोगों ने जून तक के बिल जल संस्थान में जमा कर दिये हैं। दूसरी तरफ पेयजल निगम अप्रैल से अगस्त तक के 15 हजार रुपये तक के बिल भेज रहा है। मनोज ने बताया कि स्मार्ट मीटर के हिसाब से 20 हजार ली. पानी इस्तेमाल करने पर केवल 219 रुपये बिल आना चाहिए। जल निगम के जेई महेश चंद्र ने कहा कि जल संस्थान के जुड़े हुए बिल माफ किये जायेंगे।   लोगों ने कहा कि वह जून तक के बिल जमा कर चुके हैं।

अब उन पर दो-दो बिल थोपे जा रहे हैं। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जल संस्थान को बिल न भेजने को लेकर पत्र भेजा जायेगा। वहीं पार्षद मनोज जोशी ने कहा कि समस्या का हल न होने पर उग्र आंदोलन किया जायेगा। इस मौके पर नारायण सिंह बिष्ट, कृपाल मेहरा, आरएस काला, प्रताप सिंह, जानकी बिष्ट, प्रेमा देवी, बसंती शर्मा, सरस्वती बोरा, शोभा बिष्ट, पुष्पा बिष्ट, धन सिंह, भोला बिष्ट, उमेश जोशी, दीपा, हर्ष, मंजू, सरस्वती, दीपा, हरीश, दीपांश आदि मौजूद थे।


लोगों को जल संस्थान और पेयजल निगम दोनों कनेक्शनों से पानी मिल रहा था। अप्रैल में योजना पेयजल निगम को हस्तांतरित हो चुकी है। लेकिन लोगों ने जल संस्थान में बिल जमा किया। जिनका जल संस्थान में बिल जमा है उनके बिल में कटौती करेंगे।
  - महेश चंद्र, जेई, पेयजल निगम विश्व बैंक परियोजना इकाई