रामपुर: डीएम और सीडीओ को आखिर क्यों लगानी पड़ गई झाड़ू, जानिए पूरा मामला

बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, ऐतिहासिक स्मारक और नदियों के किनारे चलेगा सफाई अभियान, स्वच्छता जन आंदोलन के रूप में मनाई जाएगी गांधी जयंती, सफाई अभियान की फोटोग्राफी और कराई जाएगी वीडियोग्राफी

रामपुर: डीएम और सीडीओ को आखिर क्यों लगानी पड़ गई झाड़ू, जानिए पूरा मामला

रामपुर, अमृत विचार। गांधी जयंती स्वच्छता आंदोलन के रूप में मनाई जाएगी। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़, मुख्य विकास अधिकारी डा. नंद किशारे कलाल और जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन ने कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार को झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इससे पहले जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। 

जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार कि यह मंशा है कि साफ-सफाई के कार्य में प्रत्येक नागरिक सहयोगी बने। अपने घर एवं आसपास साफ-सफाई एवं आकर्षक माहौल बनाने के लिए स्वयं जिम्मेदारी ले। उन्होंने दो अक्टूबर तक जिले में विशेष रूप से अभियान चलाने के लिए भी सभी अधिशासी अधिकारी एवं जिला पंचायती राज अधिकारी जाहिद हुसैन को विस्तृत दिशा निर्देश दिए। 

कहा कि जन भागीदारी के साथ जिले में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में एक समान रूप से सफाई अभियान चलना चाहिए। प्रत्येक जनपद स्तरीय अधिकारी को पांच गांव सौंपे जाएंगे। जहां जाकर वे साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लेंगे और अपने नेतृत्व में सफाई कार्य को बेहतर कराएंगे।

 जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक भवनों के आसपास झाड़ियों की सफाई एवं प्रमुख मार्गों के किनारे पड़े घूरे हटाने की कार्रवाई के लिए भी विशेष अभियान चलाया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा.नंदकिशोर कलाल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जैन, डीसी एनआरएलएम  मंशाराम यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसपी सिंह और जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र जायसवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: डूंगरपुर के पांच मामलों में 26 सितंबर को होगी सुनवाई

ताजा समाचार