रामपुर : मूंढापांडे में रेलवे पटरी पर मिला शव स्वार के युवक का निकला
स्वार, अमृत विचार। मूंढापांडे में रेलवे लाइन पर मिले युवक का शव स्वार के युवक का निकला। सूचना पर परिजनों में चीख पुकार मच गई। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को लाकर सुपुर्दे खाक कर दिया।
नगर के मोहल्ला चक स्वार निवासी हसरत अली का 25 वर्षीय बेटा फरजन्द अली शनिवार को लगभग शाम 6 बजे घर से बाहर गया था। लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। जिस पर किसी अनहोनी के चलते परिजनों को चिंता सताने लगी। परिजनों के अनुसार रात लगभग साढ़े 8 बजे मूंढापांडे के रेलवे कर्मचारी गेटमैन को शव के पास फोन मिला। उसने परिजनों को बताया कि फरजन्द नाम के युवक का शव रेलवे पटरी पर पड़ा है। सूचना पर परिजनों में चीख-पुकार मच गई। उसके बाद शव लेने के लिए रवाना हो गए। बाद में पुलिस भी आ गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को लाकर सुपुर्दे खाक कर दिया। फरजंद अली के परिजनों में कोहराम मचा है।
ये भी पढ़ें - रामपुर: किन्नर की हत्या करके शव को पेड़ पर लटकाने वाले दो हत्यारोपी गिरफ्तार