पीलीभीत: मेडिकल कॉलेज में स्टाफ की किल्लत दूर होगी या फिर होगी इस्तीफे की पेशकश..जानिए मामला 

पीलीभीत: मेडिकल कॉलेज में स्टाफ की किल्लत दूर होगी या फिर होगी इस्तीफे की पेशकश..जानिए मामला 

पीलीभीत, अमृत विचार। मेडिकल कॉलेज में हाल ही में डॉक्टरो की कमी है।  इसका असर मरीजों पर पड़ रहा था। ऐसे में कुछ राहत मिलने की उम्मीद जताई गई है। जुलाई में हुए साक्षात्कार का परिणाम घोषित कर दिया है। जिसके बाद पीलीभीत मेडिकल कॉलेज को 02 प्रोफेसर, 05 एसोसिएट प्रोफेसर और 09 असिस्टेंट प्रोफेसर मिले है।

दो असिस्टेंट और दो एसोसिएट प्रोफेसर प्रतीक्षा सूची में रखे गए है। इसे लेकर अफसर कुछ राहत की उम्मीद जता रहे है। हालांकि इनको अभी शासन द्वारा नियुक्ति पत्र नहीं दिए गए है। उसी के बाद ज्वाइनिंग होगी। इसमें कितने आकर कार्यभार ग्रहण करेंगे , इस पर संशय भी बरकरार है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: लहूलुहान नेपाली युवक बोला- मेरे साथी की कर दी हत्या! फिर खूब दौड़ी पुलिस...जानिए मामला