लखनऊ: आंकड़ों की गुणवत्ता सुधार कर दें रिपोर्ट, विधानसभा प्राक्कलन समिति ने समीक्षा कर दिए निर्देश

विकास भवन में सभापति व सदस्यों ने की जानी प्रगति

लखनऊ: आंकड़ों की गुणवत्ता सुधार कर दें रिपोर्ट, विधानसभा प्राक्कलन समिति ने समीक्षा कर दिए निर्देश

लखनऊ,अमृत विचार। दैवीय आपदा, वरासत, बाढ़ ग्रसित समस्याएं व दाखिल खारिज के मामलों का निस्तारण आंकड़ों की गुणवत्ता में सुधार कर किया जाए और पूर्ण विवरण के साथ रिपोर्ट दी जाए। यह निर्देश मंगलवार को विकास भवन में आयोजित विधानसभा प्राक्कलन समिति की बैठक में दिए गए।

मंगलवार को उप्र विधानसभा प्राक्कलन समिति वर्ष 2022-23 की द्वितीय उपसमिति जिले के भ्रमण पर रही। सभापति लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने विकास भवन सभाकक्ष में सदस्यों व अफसरों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की। उपसमिति के सामने जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने राजस्व विभाग के कार्यों की बुकलेट रखी। 

जिसका समिति ने अध्यन किया और निर्देश दिए कि राजस्व विभाग के दैवीय आपदा, तहसीलों में वरासत, बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों की समस्याएं व दाखिल खारिज के मामलों का निस्तारण संबंधित आंकड़ों की गुणवत्ता में सुधार करते हए करें और पूरा विवरण उपलब्ध कराएं। बैठक में सदस्य, जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार, मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. शुभि सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर समेत सभी अधिकारी रहे।

समिति ने मांगा योजनाओं का पूरा विवरण
बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने समिति को 174 न्याय पंचायत व 491 ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत निर्मित शौचालय, पंचायत भवन व अंत्येष्टि स्थलों का वर्षवार विवरण दिया। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, संचारी रोग नियंत्रण एवं आयुष्मान कार्ड योजना की समीक्षा की, जिसका पूरा विवरण मांगा। साथ ही क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को पांच वर्ष से अधिक समय से चल पूर्ण करने के निर्देश दिए।

ठीक होंगी सड़कें व जलभराव से मिलेगी निजात
समिति के सदस्यों ने महानगर सचिवालय काॅलोनी व सृजन विहार क्षेत्र में जलभराव व टूटी सड़कों का निर्माण कराने की बात रखी। जिसे सभापति ने सहायक नगर आयुक्त को समस्याक का समाधान कराने के निर्देश दिए। वहीं, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित 24 किराना दुकानों की नियमित समीक्षा कराने के साथ बंद दुकानें या बन्द होने की स्थिति में भी समीक्षा नियमित समीक्षा कराने को कहा।

ये भी पढ़ें -सुल्तानपुर : हलियापुर बनेगा जिले का 15वां ब्लॉक, तैयारियां पूरी