कांग्रेस के विधायक मामन खान को नहीं मिली राहत, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया 

कांग्रेस के विधायक मामन खान को नहीं मिली राहत, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया 

नूंह (हरियाणा)। हरियाणा के नूंह जिले में 31 जुलाई को हुई हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार कांग्रेस के विधायक मामन खान को मंगलवार को यहां की एक अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अदालत ने नगीना थाने में दर्ज प्राथमिकी के संबंध में खान की पुलिस हिरासत रविवार को दो दिन बढ़ा दी थी। 

फिरोजपुर झिरका से विधायक खान को नूंह में हुईं सांप्रदायिक झड़पों के बाद के एक अगस्त को दर्ज एक अलग प्राथमिकी में आरोपी के तौर पर नामजद किया गया है। खान को बृहस्पतिवार रात राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था। 

ये भी पढे़ं- राज्यसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित, बुधवार को होगी अगली बैठक