खूनी मोहब्बत: अगर तू मेरी न हुई तो किसी और की भी न होने दूंगा... प्रेमी ने प्रेमिका का गला रेतकर नहर में फेंका
पुलिस ने मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर सगे भाईयों को किया गिरफ्तार, दिल्ली से प्रेमिका को बुलवाकर चाकू से रेता था गला

बल्दीराय, सुलतानपुर, अमृत विचार। अगर तू मेरी न हुई तो किसी और की भी न होने दूंगा। किसी फिल्म की स्क्रिप्ट की तरह प्रेमिका को दिल्ली से बुलाया। जब पता चला कि उसकी शादी कहीं और तय हो रही तो गला रेतकर नहर में फेंक दिया। आरोपित हिस्ट्रीशीटर प्रेमी व उसके भाई को पुलिस ने रात में ही मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। हिस्ट्रीशीटर दोनों भाईयों की मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी है। वहीं, प्रेमिका को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर में भर्ती कराया गया हैं।
एसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि बल्दीराय थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की दिल्ली में किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब करती थी। वह बल्दीराय थानाक्षेत्र के कनेहटी निवासी गैसजमा खां के कहने पर दिल्ली से सुलतानपुर पहुंची। पुराना परिचय होने के चलते आरोपी पीड़िता को साथ लेकर अलग-अलग स्थानों पर दिनभर घूमता रहा।
पीड़िता ने जब उसे बताया कि उसकी शादी किसी और व्यक्ति के साथ तय हो रही है तो आरोपी पीड़िता को धनपतगंज में हरौरा नहर के आगे पुल के पास ले आया। उसके बाद चाकू से उसके गले पर प्रहार किया व नहर में धक्का देकर फेंक दिया।
जानकारी होने पर पीड़िता को नहर से बाहर निकलवा कर प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी धनपतगंज पहुंचाया गया। जहां से उसे डॉक्टर ने राजकीय मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर रेफर किया है। पीड़िता के भाई की तहरीर पर थाना धनपतंगज में मुकदमा दर्ज किया गया है।
क्राइम ब्रांच के साथ दो थानों की पुलिस को मिली कामयाबी
एसपी ने बताया कि इस दुस्साहसिक घटना की जानकारी होने के बाद थाना धनपतगंज, बल्दीराय व क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी किया। पुलिस टीम से खुद को घिरा देखकर आरोपी व उसके साथी ने बचने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में गौसजमां खां तथा उसका बड़ा भाई अफरोज खां को गोली लगी है। दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी बल्दीराय भेजा गया है।
एसपी ने बताया कि गौसजमां खां बल्दीराय थाने का हिस्ट्रीशीटर है। विगत कई महीनों से मुंबई में रहता था। वर्तमान में एक हत्या की घटना के ट्रायल में सुलतानपुर आया हुआ था। अफरोज भी हत्या का अभियुक्त है। इसके अलावा भी इन दोनों भाईयों पर सुलतानपुर व अयोध्या जिले में कई आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: करंट लगने से किशोर की मौत, परिजनों में कोहराम