Kanpur: पीएम ई- सिटी बसों के लिए रूट तय, नए साल से शहर में दौड़ेंगी 150 नई सिटी बसें, 60 हजार यात्रियों को मिलेगा लाभ
कानपुर में नए साल से शहर में 150 नई सिटी बसें दौड़ेंगी।

कानपुर में नए साल से शहर में 150 नई सिटी बसें दौड़ेंगी। इससे 60 हजार यात्रियों को लाभ मिलेगा। वहीं, 90 किलोमीटर रूट पर नई बसें चलेंगी।
कानपुर, अमृत विचार। शहर में पीएम ई-सिटी बसों के लिए नए रूट का खाका खींच लिया गया है। नए साल से 150 नई ई-सिटी बसें सड़कों पर दौड़ना शुरू कर देंगी। माना जा रहा है कि नई बसें आने से 60 हजार यात्रियों को रोज लाभ मिलेगा।
जिला प्रशासन द्वारा हाल ही में नए साल में शहर में 150 पीएम ई बसों का संचालन होने की जानकारी दी गई थी। इसी के बाद ई-सिटी बस संचालन से जुड़े अधिकारियों ने नई बसों के संचालन के रूट का खाका खींच लिया है। इसमें नए रूटों के साथ अधिकारियों ने पुराने रूटों पर भी बसें बढ़ाने की तैयारी की है।
नए रूट में चकेरी से चौबेपुर और शिवली तक बस संचालन की योजना बनाई गई है। शहर में नई ई-सिटी बसें कई चरण में आने का अनुमान है। ऐसे में बसों की आमद के अनुसार उन्हें नए रूट पर उतारे जाने की योजना बनाई गई है।
हर पांच मिनट में मिलेगी बस
नयी ई-सिटी बसें आने के बाद लगभग बीस फीसदी बसों को पुराने रूट पर बढ़ाने की योजना है। इनमें ऐसे रूट शामिल होंगे, जिन पर सर्वाधिक मांग रहती है। एसे रूट में बड़ा चौराहा से आईआईटी और रामादेवी से आईआईटी तथा बर्रा से रावतपुर प्रमुख हैं। अधिकारियों का दावा है कि नयी बसें चलने के बाद यात्रियों को हर पांच मिनट में बस उपलब्ध होगी।
पीएम ई-बसों के लिए प्रस्तावित रूट
- संजीव नगर, चकेरी से रामादेवी होते टाटमिल से डबल पुलिया होकर न्यू शिवली रोड से शिवली।
- संजीव नगर, चकेरी से रामादेवी, टाटमिल घंटाघर, बड़ा चौराहा, मैकराबर्टगंज, रावतपुर, मंधना चौबेपुर।
- संजीव नगर, चकेरी से कोयला नगर, श्याम नगर, पीएसी मोड़ सीओडी होते नरौना चौराहा व बड़ा चौराहा।
- संजीव नगर, चकेरी से प्रताप होटल, यशोदा नगर, शास्त्री चौक, गोविंद नगर, फजलगंज होते हुए रावतपुर।
- संजीव नगर, चकेरी से रामादेवी, टाटमिल, घंटाघर, पुलिस लाइन से कंपनी बाग होते रावतपुर।
- संजीव नगर, चकेरी से रामादेवी, नौबस्ता, बारादेवी, साइट नंबर वन किदवई नगर टाटमिल व घंटाघर होते बड़ा चौराहा।