गोंडा: भूमि के फर्जीवाड़े में अधिवक्ता समेत सात पर मुकदमा दर्ज
गोंडा, अमृत विचार। जिले में जमीन की हेरा-फेरी के खेल पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। शहर के आसपास की जमीनों पर माफियाओं की नजर होती है। पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है। नगर कोतवाली पुलिस ने भूमि के फर्जीवाड़े में अधिवक्ता समेत सात नामजद व अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
नगर कोतवाली क्षेत्र के बहलोलपुर निवासी अवधेश कुमार गुप्ता ने नगर कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा कि नगर कोतवाली अंतर्गत गोंडा उतरौला मार्ग स्थित फल व सब्जी मंडी के समीप करोड़ों रुपए की जमीन का फर्जीवाड़ा करके हड़प लिया गया है। जमीन की कीमत करीब 4 करोड़ बताई गई है। कमिश्नर से शिकायत के बाद जांच की गई थी, जिसमें कहा गया था कि जमीन का विक्रय नहीं किया जा सकता है। सरकारी जमीन की हेरा-फेरी में तत्कालीन तहसील प्रशासन के कर्मचारियों ने भी साथ दिया। तहसील कर्मियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ है।
नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने कहा कि अधिवक्ता विंदेश्वरी प्रसाद दुबे, उनके पुत्र राकेश, राजेश, बृजेशधर, अजीत कुमार, चिंताराम, शिवपूजन तिवारी, शिव कुमार दुबे व सदर तहसील के तत्कालीन कर्मियों पर मुकदमा किया गया है। जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- नेशनल हेराल्ड मामला: सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, आरोप-पत्र किया दाखिल
