चित्रकूट : पापा का एक्सीडेंट हो गया, मम्मी वहीं गईं, तुम भी चलो...
दुर्घटना का झांसा देकर नाबालिग से किया दुष्कर्म
मऊ/चित्रकूट, अमृत विचार। तुम्हारे पापा का एक्सीडेंट हो गया है, मम्मी भी वहीं गई है, तुम मेरे साथ वहीं चलो। एक युवक ने 13 साल की बच्ची को यह कहकर झांसा दिया और अपने साथ लिवा ले गया। आरोप है कि उसने एक अन्य युवक के सहयोग से नाबालिग से दुष्कर्म किया। बच्ची के पिता ने आरोपियों के खिलाफ मऊ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मऊ थानांतर्गत गांव निवासी अनुसूचित जाति के व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 16 सितंबर की शाम उसकी 13 वर्षीया बेटी सब्जी लेने गई थी। लौटते समय कुशलपाल निषाद उससे मिला और कहा कि तुम्हारे पापा का एक्सीडेंट हो गया है, तुम्हारी मम्मी वहीं गई है। तुम्हारे पापा फोन किए थे और कहे कि मेरी बेटी को लेकर आ जाओ। यह सुनकर उसकी बेटी डर गई और कुशल की बाइक पर बैठ गई। ग्रामीण का आरोप है कि रास्ते में छोटे टिकरा में एक और युवक ठुर्रा भी बाइक पर बैठ गया। दोनों उसे नदी के पास ले गया। आरोप है कि ठुर्रा ने उसके मुंह में कपड़ा डाल दिया और हाथ पैर पकड़ लिए। कुशल ने नाबालिग के साथ दुराचार किया। किसी तरह वह भागकर घर पहुंची। उधर, प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि कुशल निषाद और ठुर्रा पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पाक्सो और एससी-एसटी एक्ट के आरोपी कुशल पाल निषाद पुत्र भैरव प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें : चित्रकूट : गुमशुदा युवक का सिर कुचला शव मिला, हत्या की आशंका