रामनगर: फड़ खोका कारोबारियों ने वेंडर जोन घोषित करने की मांग को लेकर निकाला जुलूस
रामनगर, अमृत विचार। फड़ खोला कारोबारियों ने वेंडर जोन घोषित किए जाने की मांग को लेकर जुलूस निकाल कर अपनी नाराजगी जाहिर की। इससे पूर्व लखनपुर में सम्पन्न बैठक में वक्ताओं ने रानीखेत रोड पर राष्ट्रीय राजमार्ग के मानकों के अनुरूप सफेद पट्टी बनाकर उसके पीछे वेंडर जोन बनाकर कारोबार करने की एक स्वर से मांग की गई ।
बैठक मैं निर्णय लिया गया कि जब तक हमारी मांगे पूर्ण नहीं हो जाती तब तक हम जहां पर कारोबार कर रहे थे, वहीं पर ठेले, फड़, काउंटर लगाएंगे ,यदि पुलिस प्रशासन हमें हटाने की कोई कार्यवाही अमल में लाने का कोई प्रयास करता है तब उसका मौके पर एकत्र होकर पुरजोर विरोध किया जाएगा।
बैठक के बाद जुलूस की शक्ल में कारोबारी नगर पालिका कार्यालय में गए गए वहां पर अधिशासी अधिकारी से प्रदर्शनकारियों की वार्ता हुई अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ने बताया कि एसडीएम सीओ कोतवाल के साथ बैठक कर इस मामले का हल निकालेंगे।
बैठक व धरना प्रदर्शन में ठेला, फड़ एसोसिएशन के अध्यक्ष अजयपाल, प्रभात ध्यानी, मुनीश कुमार, रोहित रूहेला, नवीन चंद पाठक,लालमणि, तुलसी , ललित उप्रेती, चिंताराम, नफीस, मौo शफी, पारस कश्यप, भूरा चंद्रा, हरीश राम, हनीफ, प्रदीप शर्मा, संजीव शर्मा, मोहन सिंह, हरिओम सिंह, आसिफ, मनोज, फारुख, गोविंद सिंह, बहादुर सिंह राणा, नवीन चंद पांडे, लईक अहमद, लाल सिंह राणा, साविर हुसैन, राशिद, चन्द्र शेखर जोशी, हेमंत बुधोड़ी , दीप चंद्र,शरीफ,mk, संजय सजवान, फारुख अली, दया राम, अन्नू गोला, भोला दत्त धोलाखंडी , देवेंद्र सिंह, उमेश नैनवाल, सुनील संजय कश्यप, मोबीन, मनमोहन अग्रवाल, पंकज अग्रवाल मौजूद थे