लखनऊ: LU में लैब फीस के विरोध में उतरी समाजवादी छात्रसभा, VC कार्यालय पर छात्रों ने किया प्रदर्शन

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में एमए के पाठ्यक्रमों में लेबोरेटरी के नाम पर एक हजार रुपये अतिरिक्त फीस लिए जाने के विरोध में सोमवार को समाजवादी छात्र सभा ने विरोध प्रदर्शन किया। समाजवादी छात्रसभा ने लेबोरेटरी की फीस को वापस लेने की मांग को लेकर टैगोर लाइब्रेरी से वीसी कार्यालय तक मार्च किया। इसके बाद लैब फीस के नाम पर नाराजगी जताते हुए वीसी कार्यालय के गेट पर बैठकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
समाजवादी छात्रसभा के तौकील गाजी, धीरज यादव, नवनीत यादव, शोभित यादव, विराट शेखर, विपुल यादव ,प्रतीक सिंह, अनुज यादव प्रेमप्रकाश, प्रियांशु यादव और सौरभ ने बताया कि एमए के पाठ्यक्रमों में कई ऐसे पाठ्यक्रम है। जिनमें लैब का कोई महत्व नहीं है। इसके बावजूद लेबोरेटरी के नाम पर छात्रों से एक हजार रुपये अतिरिक्त लिए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि पिछले सत्र में भी लेबोरेटरी के नाम पर छात्रों से फीस ली गई थी। जिसका विरोध करने पर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से फीस रिफंड की बात की गई लेकिन, एक साल बीत जाने के बाद भी लैब के नाम पर ली गई फीस रिफंड नहीं हुई।
वहीं इस साल भी छात्रों से लेबोरेटरी के नाम पर फीस ली जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि इस लेबोरेटरी के नाम पर ली जा रही फीस से छात्रों पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है, ऐसे में इस फीस को वापस किया जाना चाहिए। वहीं प्रदर्शन की सूचना पर प्राक्टोरिलय बोर्ड के डॉ ओपी शुक्ला और अन्य लोग मौके पर पहुंचे। साथ ही छात्रों को दो दिन के अंदर लेबोरेटरी के नाम पर ली गई फीस को वापस करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान छात्रों ने हॉस्टल और अन्य समस्याओं को लेकर विश्वविद्यालय प्रॉक्टर को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद समाजवादी छात्रसभा ने प्रदर्शन को समाप्त किया और कहा कि अगर दो दिन के अंदर लैब के नाम पर ली गई फीस रिफंड नहीं हुई तो बड़ा प्रदर्शन करेंगे।
यह भी पढ़ें:-कौशाम्बी : ट्रिपल मर्डर से पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे यूपी के समाज कल्याण मंत्री, मदद का दिया भरोसा